Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल LIVE - पंजाब में हमारी सरकार आई तो घरों में 24 घंटे बिजली आएगी लेकिन बिजली का बिल नहीं आएगा , 300 यूनिट तक फ्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल LIVE - पंजाब में हमारी सरकार आई तो घरों में 24 घंटे बिजली आएगी लेकिन बिजली का बिल नहीं आएगा , 300 यूनिट तक फ्री

चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ का दौरा किया । इस दौरान एक पत्रकार वार्ता में केजरीवाल ने फिर से पंजाब में महंगी बिजली का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि पंजाब में तो इतनी महंगी बिजली है , जबकि हम दिल्ली में लोगों को फ्री दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह हालात को पंजाब के लोगों के तब हैं जब पंजाब अपनी बिजली खुद बनाता है । वहीं दिल्ली अपनी बिजली खुद नहीं बनाता दूसरे राज्यों से खरीदता है , लेकिन हम तो लोगों को फ्री बिजली दे रहे हैं । अब हम पंजाब के लोगों को भी फ्री बिजली देंगे । 

पंजाब में पत्रकार वार्ता को आयोजित करते हुए उन्होंने कहा - दोस्तों आज हम एक बहुत बड़े मुद्दे पर , बहुत बड़ी और बहुत महत्वपूर्ण घोषणाएँ करने जा रहे हैं । मुझे पूरी उम्मीद है कि इन घोषणाओं से पूरे पंजाब और महिलाओं को बहुत खुशी होगी । उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है , जबकि पंजाब अपने यहां बिजली बनाता है और अपनी खपत से ज्यादा बिजली पैदा करता है , लेकिन इसका कोई जवाब नहीं है कि यहां महंगी बिजली क्यों मिलती है । 

 

वह बोले कि दिल्ली में हम बिजली दूसरे राज्यों से खरीदते हैं, लेकिन हम बिजली मुफ्त देते हैं । उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार और बिजली कंपनियों के बीच में साठगांठ है , जिसकी वजह से यहां इतनी महंगी बिजली मिलती है । 

इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि हमारी सरकार पंजाब की सत्ता में आई तो हम यहां भी बिजली मुफ्त देंगे । उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी लोगों को पूराने बिजली के बिल में छूट दी जाएगा । पंजाब में पुराने बिजली के बिल माफ किए जाएंगे । इतना ही नहीं 300 यूनिट तक बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। राज्य में 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगा । केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होते ही पंजाब की 80 फीसदी जनसंख्या के बिल जीरो हो जाएंगे । 

केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार आई तो आपको घरों में 24 घंटे बिजली तो आएगी लेकिन बिजली का बिल नहीं आएगी । पुराने बिलों को तो हम सरकार आने के साथ ही माफ कर देंगे , लेकिन 24 घंटे बिजली देने के लिए हमें कुछ समय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए देना होगा । 

Todays Beets: