Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजस्थान में रार : लोकसभा चुनावों में बेटे वैभव की हार पर गहलोत बोले - प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट लें जिम्मेदारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजस्थान में रार : लोकसभा चुनावों में बेटे वैभव की हार पर गहलोत बोले - प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट लें जिम्मेदारी

जयपुर । विधानसभा चुनावों में जीत के बाद लोकसभा चुनाव प्रचंड हार का सामना करनेव वाली राजस्थान कांग्रेस में इस समय काफी उथलपुथल मची हुई है । पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अपने बेटे के लिए ही चुनाव प्रचार में जुटे रहने के आरोप लगाए थे । इस सब के बाद गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हार गए । अभी पार्टी के भीतर आरोप प्रत्यारोप का यह दौर चल ही रहा था कि इस बीच अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा कि उनके बेटे की हार की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को लेनी चाहिए । इस सब के चलते पार्टी के भीतर एक बार फिर से दिग्गज नेताओं के बीच गतिरोध साफ नजर आ रहा है ।

विदित हो कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को पछाड़ने वाली कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनावों में पूरी तरह से पस्त हो गई है । एक बार फिर से राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया । इस सब के बीच एक साक्षात्कार में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा -सचिन पायलट ने कहा था कि हम बड़े बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जोधपुर लोकसभा सीट में हमारे 6 विधायक जीते हैं। हमने वहां अच्छा प्रचार किया है...अब सचिन पायलट को कम से कम जोधपुर में हुई हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

हालांकि पार्टी की राज्य में हुई बड़ी हार को लेकर अशोक गहलोत पहले यह भी कह चुके हैं कि यह सबकी जिम्मेदारी है, चाहे वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हों या फिर मुख्यमंत्री । इतनी बड़े पैमाने पर हार समझ  से परे हैं। जब अशोक गहलोत से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ कांग्रेस नेता पार्टी के हितों को किनारे रखकर अपने बेटों को ही आगे बढ़ाने में लगे रहे तो उनका कहना था कि ऐसी बैठकों की कुछ गोपनीयता होती है । जो कुछ भी अंदर कहा गया है उसे वहीं रहने देना चाहिए।  

उनके इस बयान पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने हैरानी जताई है हालांकि उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। कुल मिलाकर एक बार फिर राजस्थान में दो बड़े कांग्रेसी नेताओं के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों में तनाव हो चुका है । दोनों ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दौर की बैठकें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ की थीं। उस दौरान पार्टी आलाकमान ने अशोक गहलोत को राज्य की कमान सौंपते हुए सचिन पायलट की नाराजगी को देखते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दिया था ।


 

 

 

Todays Beets: