Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी चुनावों में सीएम योगी कहां से लड़ेंगे चुनाव? सामने आई एक बड़ी खबर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी चुनावों में सीएम योगी कहां से लड़ेंगे चुनाव? सामने आई एक बड़ी खबर

लखनऊ  । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का ऐलान आज शाम हो जाएगा । हालांकि इससे इतर पिछले कुछ दिनों से चर्चा सीएम योगी की विधानसभा सीट को लेकर हो रही है । आखिर सीएम योगी इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगे सियासी गलियारों में यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है । हालांकि इस सबके बीच  खबर आ रही है कि सीएम योगी बार अयोध्या को अपनी सीट बना सकते हैं । ऐसी सूचना मिली है कि सीएम योगी की टीम पिछले कुछ समय से अयोध्या में सक्रिय है और बूथ अध्यक्षों के संपर्क में है ।

विदित हो कि आज चुनाव आयोग के मतदान की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी । इसके साथ ही सुबे में सियासी रण चरम पर नजर आएगा । हालांकि इस बार सीएम योगी की विधानसभा सीट को लेकर भी खबरें सुर्खियां बंटोर रही हैं ।

इसी बीच  खबर मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधान सभा के सेक्टर प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों से बातचीत कर रही है । सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ओएसडी ने अयोध्या में कैंप भी किया है ।

बता दें कि पिछले दिनों इस मुद्दे के उठने पर सीएम योगी ने खुद कहा था कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं और पार्टी जहां से मुझे चुनाव लड़ने को कहेगी , मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा । हालांकि इस दौरान एक बार फिर से गोरखपुर से चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर उन्होंने वही जवाब दिया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा ।


इससे इतर , शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं ।  वो कभी इस विधान सभा से और कभी उस विधान सभा से टिकट मांग रहे हैं और उन्हें कोई टिकट नहीं दे रहा है । इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री राज्‍य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और अखिलेश यादव तय नहीं कर पा रहे हैं कि खुद कहां से चुनाव लड़ें?

 

 

Todays Beets: