Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बच्ची की गुहार : पुलिस वाले अंकल गुल्लक के सारे पैसे ले लो, लेकिन मां के हत्यारों को सजा दो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बच्ची की गुहार : पुलिस वाले अंकल गुल्लक के सारे पैसे ले लो, लेकिन मां के हत्यारों को सजा दो

मेरठ।

अपनी मां के हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एक पांच साल की बच्ची ने पुलिस से गुहार लगाई है। यह बच्ची आईजी रामकुमार वर्मा के पास अपनी गुल्लक लेकर पहुंची और कहा कि सारे पैसे ले लो, लेकिन मां के हत्यारों को सजा दे दो। दरअसल, पांच वषीर्य बच्ची मानवी की मां सीमा कौशिक ने दो महीने पहले कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सीमा के घरवालों ने ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने अब तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद बच्ची अपने नाना के साथ आईजी रेंज कार्यालय पहुंची।

बच्ची ने आईजी रामकुमार वर्मा से मिलकर आरोप लगाया कि उसकी मांक के हत्यारों को गंगा नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिसकर्मी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत मांग रही है। बच्ची ने कहा कि वह गुल्लक फोड़कर पुलिस को पैसे दे सकती है। आईजी रेंज रामकुमार वर्मा ने बच्ची के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसएसपी को अपने ऑफिस बुलाकर घटना की जानकारी ली।

क्या है पूरा मामला


गंगा नगर निवासी सीमा कौशिक ने बीती 29 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी थी। सीमा के भाई रोहित ने बताया कि उसकी बहन की 28 नवंबर 2010 को थाना सरधना के कपसाड़ निवासी संजीव शर्मा से शादी हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे। सीमा ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ कोर्ट में केस करने के साथ ही थाने में तहरीर दी थी। रोहित ने बताया कि आत्महत्या वाले दिन सीमा ने थाने से लौटकर बताया था कि पुलिसवालों ने उससे कहा कि फांसी लगा ले, तो उसका पति गिरफ्तार हो जाएगा। 

बता दें कि मामले में पुलिस सीमा के पति संजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन बाकी सदस्यों के खिलाफ सबूत न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

 

Todays Beets: