Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में आज सियासी दंगल , PM मोदी - राहुल गांधी और मायावती की रैलियां , जानें कौन कहां बोलेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में आज सियासी दंगल , PM मोदी - राहुल गांधी और मायावती की रैलियां , जानें कौन कहां बोलेगा

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में अब मात्र 4 दिन शेष रह गए हैं । इसके साथ ही बिहार में अब सियासी दंगल शुरू हो गया है । शुक्रवार को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासाराम से राज्य में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे । अब से थोड़ी देर बाद पीएम मोदी बिहार की जनता को डबल इंजन की सरकार होने के लाभ बताते हुए सुबे की जनता को होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे । इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे । वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज सियासी समर में बिगुल बजाएंगे । 

पीएम मोदी चुनावी चेहरा

बता दें कि बिहार में तीन चरण के मतदान होंगे , जिसके पहले चरण के मतदान के लिए अब मात्र 4 दिन शेष बचे हैं । इसके चलते सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । बिहार में एनडीए भले ही नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ रही हो, लेकिन अभी भी उनके लिए सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही है । इसी क्रम में आज से पीएम मोदी सुबे में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे , जिसके तहत आज 10.30 बजे से सासाराम में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे । 

अब कांग्रेस ने जारी किया '' बिहार बदलाव पत्र'' , मुफ्त बिजली समेत किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान

पीएम मोदी की आज की तीन जनसभाएं

सासाराम: सुबह 10.30 बजे

गया: दोपहर 12.15 बजे

भागलपुर: दोपहर 02.40 बजे

पीएम मोदी से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं , लेकिन आज से पीएम मोदी भी इस सियासी समर में कूद रहे हैं । पीएम मोदी की आज होने वाली तीनों सभाओं में नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे । 

बिहार में कांग्रेस मुख्यालय पर आयकर विभाग का छापा , खड़ी कार से मिले 8.5 लाख रुपये , सुरजेवाला -गोहिल से पूछताछ 

राहुल - तेजस्वी का डबल हमला

बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बने महागठबंधन के चुनावी प्रचार में जान फूंकने के लिए आज से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कूद रहे हैं । बिहार चुनावों के मद्देनजर राहुल आज अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं । कांग्रेस यहां 70 सीटों पर मैदान में है और राजद के साथ महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी है । आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों साथ मिलकर कुछ जगहों पर साझा रैली करेंगे । 

चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट , कहा- नीतीश कुमार मेरे जैसे युवाओं की टांग खींच रहे हैं


जानें रैलियों की जगह और समय

नवादा - सुबह 11 बजे 

भागलपुर – दोपहर दो बजे

सिर्फ तेजस्वी यादव की रैली

मेला मैदान, गया

चकंद बाली, गया

हिसुआ, नवादा

इंटर स्कूल, नवादा

हिल्सा, नालंदा

 

Bihar Assembly Election 2020 - भाजपा ने भी जारी किया अपना विजन डॉक्यूमेंट , कहा - भाजपा है तो भरोसा है

बसपा प्रमुख भी आज करेंगी रैली

इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज से बिहार चुनावों में अपनी रैलियों का आगाज करेंगी । इस बार उन्होंने ओवैसी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ रही है ।मायावती शुक्रवार को कैमूर विधानसभा इलाके में जनसभा करेंगी । 

Todays Beets: