Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी  , NDA ने बहुमत पाया लेकिन अब कहीं भी झुक सकता है पलड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी  , NDA ने बहुमत पाया लेकिन अब कहीं भी झुक सकता है पलड़ा

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के रुझान अब तेजी से बदल रहे हैं , शुरुआती चरण में जहां एनडीए पिछड़ती दिख रही थी , वहीं अब भाजपा के शानदार प्रदर्शन के दम पर अब एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर दिया है । भाजपा अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । हालांकि अभी भी बाजी किसी भी तरफ पलट सकती है क्योंकि जारी मतगणना में करीब 123 सीटों पर बढ़त बनाए हुए उम्मीदवार महज 3000 से कम वोटों से आगे चल रहे हैं । ऐसे में अभी भी बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी यह कहना जल्दबाजी होगा।

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर भाजपा और नीतीश कुमार ने आधी आधी सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनाई थी , लेकिन बाद में भाजपा ने अपने कोटे की सीटों को अपने सहयोगी दलों को भी सीट दी थी । ऐसे में जदयू के मुकाबले भाजपा ने कम सीटों पर चुनाव लड़ा , लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए बिहार की जनता ने अब तक नजर आ रहे रुझानों के अनुसार , भाजपा के उम्मीदवार को तो वोट दिया , लेकिन जदयू और नीतीश के उम्मीदवारों के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की है । 

ताजा जानकारी के मुताबिक एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महागठबंधन ने 103 सीटों पर बढ़त बना रखी है. बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर है. बीजेपी फिलहाल 73 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आरजेडी दूसरी बड़ी पार्टी है. आरजेडी फिलहाल 64 सीटों पर आगे चल रही है.


बहरहाल , दोपहर 1.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार , भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है । आंकड़ों के मुताबिक 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम था , जबकि 123 सीटों पर मतों का अंतर 3000 से कम है, इसी क्रम में  80 सीटों पर यह आंकड़ा 2000 से भी कम है ।

इतना ही नहीं राज्य की 49 विधानसभा सीटों पर पर मतों का ये अंतर 1000 से भी कम है । वहीं 500 वोट से कम मतों के अंतर वाली 20 सीटें हैं जबकि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 200 से कम है । ऐसे में एनडीए और महागठबंधन के बीच इस बार जमकर घमासान नजर आ रहा है । 

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या इस बार 72,723 से बढ़ाकर 1,06,515 की गई थी । पोलिंग बूथ में 46.5 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था ।  

Todays Beets: