Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में आज महासंग्राम - चिराग की आशिर्वाद यात्रा , चाचा पशुपति की जिद ,नीतीश का ''खेला'', लालू के बोल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में आज महासंग्राम - चिराग की आशिर्वाद यात्रा , चाचा पशुपति की जिद ,नीतीश का

पटना । बिहार में सोमवार का दिन सियासी तौर पर ''महासंग्राम'' का दिन नजर आ रहा है । असल में आज लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंति है । इस मौके पर उनके बेटे चिराग पासवान आशिर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं । तो चाचा पशुपति भी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई को बढ़ाते हुए अपने भाई को याद करेंगे । पटना की सड़कों पर दोनों पक्षों ने अपनी बातों को लेकर बैनर पोस्टर लगाए हुए हैं । इतना ही नहीं आज राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस है , जिसे लेकर आज लालू एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर सकते हैं । वहीं नितिश कुमार भी जनशक्ति पार्टी की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं और भाजपा को उनके करीब नहीं आने देने के लिए खेला'' कर सकते हैं । 

चिराग पावसान दिखा पाएंगे अपना दम

असल में लोजपा में अपने वर्चस्व को लेकर अपने चाचा पर पलटवार करने के लिए चिराग पासवान आज अपनी आशिर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं । दो-फाड़ हो चुकी पार्टी पर चिराग पासवान की पकड़ कितनी गहरी है, यह आज की उनकी आशीर्वाद यात्रा से साफ हो जाएगा। रामविलास पासवान की विरासत की इस जंग में उनकी जयंती के अवसर पर बेटे चिराग यात्रा के माध्‍यम से सहानुभूति बटोरने के साथ जमीनी शक्ति का भी प्रदर्शन करेंगे। 

पशुपति पारस भी मैदान में 

जहां रामविलास पासवान की विरासत पर दावा करने वाले चिराग पासवान आज आशिर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं , वहीं इस विरासत पर दावा करने वाले दूसरे गुट ने भी अपनी तैयारी की है । असल में एलजेपी के पारस गुट के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी भी पटना में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए बड़ा आयोजन करने की तैयारी की है । 


नीतीश कुमार करेंगे ''खेला''

इस पूरे घटनाक्रम के बीच नजरें नीतीश कुमार पर भी रहेंगी । असल में एलजेपी को लेकर भाजपा की नीति का असल बिहार एनडीए के साथ महागठबंधन पर भी पड़ना तय है । असल में चिराग पासवान के चलते ही बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंची । ऐसे में अगर भाजपा ने चिराग को समर्थन दिया तो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार इसका विरोध कर सकते हैं। वहीं जदयू ने एक बार फिर से राजद के स्थापना दिवस पर पार्टी पर निशाना साधा है । जदयू ने पोस्टर जारी कर जनता को जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि जंगलराज के डर से डॉक्टर पलायन के मजबूर हो गए थे । 

जेडीयू (JDU) ने पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी यादव पर निशाना साधा है । जेडीयू ने 'बेरोजगारी के नाम पर नौकरी का झांसा', 'जंगलराज के भयवश पलायन को मजबूर डॉक्टर', 'बेल कब तक टिकेगी लकड़ी सहारे पार्टी अब नहीं चलेगी बुजुर्गों के सहारे', 'संवैधानिक अराजकता का निकृष्ट उदाहरण' शीर्षक से पोस्टर जारी किया है । 

लालू करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित

इस सबके बीच आज दोपहर बाद लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे ।  चारा घोटाला मामले में ढाई साल तक जेल में बंद रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) फिलहाल दिल्ली में हैं और अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । लालू यादव दिल्ली से ही राजद को बिहार की सत्ता मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं । 

Todays Beets: