Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

बिहार - सदन में भाजपा नेताओं को दिखाया नीतीश ने रौद्र रूप , बोले - सबको भगाओ यहां से , आप गंदा काम कर रहे हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार - सदन में भाजपा नेताओं को दिखाया नीतीश ने रौद्र रूप , बोले - सबको भगाओ यहां से , आप गंदा काम कर रहे हैं

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , जो एक समय सुशासन बाबू के नाम से भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए थे , पिछले कुछ समय से उखड़े उखड़े नजर आ रहे हैं । इसकी बानगी एकबार फिर से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नजर आई । असल में छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत के मुद्दे पर बुधवार को विधानसबा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने इस मुद्दे को उठाते हुए भारी संख्या में लोगों के बीमार होने और कई की मौत पर सरकार से सफाई मांगी । इस पर CM नीतीश अचानक भड़क गए । भारी गुस्से में नजर आए नीतीश कुमार ने भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए कहा -- जब तक हमारे साथ आप लोग थे तो शराबबंदी के पक्ष में थे , अब क्या हो गया? झूठ बोलते हो ,  ड्रामा कर रहे हैं ।  गलत बात है ये ,  सबको भगाओ यहां से ,  आप लोग गंदा काम कर रहे हैं । 

पूछा आप शराबबंदी के पक्ष में थे या नहीं...

सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा के विधानसभा में हंगामे पर बिफरते हुए कहा - जब हमारी गठबंधन सरकार थी , उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे या नहीं थे । अब क्या हो गया उनको ।  इतना गंदा काम कर रहे हो , क्यों बोल रहे हैं ऐसा कि शराब बिक रहा है ।  अब कह रहे कि आज मैं गंदा काम करवा रहा हूं । इसका मतलब तुम लोग ही गड़बड़ कर रहे हो ।

देखें वीडियो में क्या बोल गए नीतीश कुमार

 

स्पीकर पर भी लगाए आरोप

नीतीश कुमार ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को कहा कि आप उनका ही पक्ष ले रहे हैं । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी कह रहे कि शराब बिक रही है तो लोग मर रहे हैं । उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे । आज कह रहे कि क्या हो गया है । इतना गंदा काम हो गया । शराबी हो क्या तुमलोग । आप जो कर रहे ये पूरे बिहार में चलेगा । पोस्टर लेकर खड़े हो गए हो । सबको भगाओ यहां से । 

मंगलवार को भी हुआ था हंगामा

विदित हो कि आज सदन का दूसरा दिन है , कल यानी मंगलवार को भी ऐसा ही हंगामा हुआ था । भाजपा ने एक बार फिर से हाथ में पोस्टर लेकर बिहार सरकार को शराबबंदी और बिहार में हुए जहरीली शराब से मौतों पर घेरा ।  इसी बात पर नीतीश कुमार ने उनको लताड़ लगाते हुए पुराने दिनों की याद दिलाई।  

Todays Beets: