Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निजी वाहनों के अंदर मास्क पहनने को लेकर इस राज्य ने दी छूट , सार्वजनिक परिवहनों पर कड़ी नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निजी वाहनों के अंदर मास्क पहनने को लेकर इस राज्य ने दी छूट , सार्वजनिक परिवहनों पर कड़ी नजर

मुंबई । कोरोना संक्रमण का दायर सिकुड़ने के बावजूद राज्य सरकार और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) किसी तरह की ज्यादा राहत देने के मूड में नहीं है । हालांकि बीएमसी ने रविवार को नया निर्देश जारी करते हुए निजी वाहनों के अंदर बैठे लोगों को मास्क पहनने से छूट दी है । अब इन लोगों पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन जैसे टैक्सी या रिक्शा में यात्रा करने वालों को बिना मास्क पकड़े जाने पर पहले की तरह ही दंडित किया जाएगा। 

बता दें कि बीएमसी ने महानगर में कोरोना मामले  बढ़ने के बाद 18 अप्रैल 2020 से मास्क पहनना अनिवार्य किया था। इसके बाद से बिना मास्क के सड़कों पर नजर आने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया था । हालांकि बाद में जुर्माना राशि को घटाकर 200 रुपये कर दिया था । 

हालांकि इसके साथ ही बीएमसी ने इसके साथ-साथ सामुदायिक सेवा का दंड भी लागू किया था। इसके अंतर्गत अगर कोई आदमी बिना मास्क पहने सड़क पर नजर आता है तो उससे जुर्माना वसूलने के साथ सड़क पर झाड़ू लगवाना या कोविड केयर सेंटर में अपनी सेवाएं देना जैसे भी काम करने पड़ सकते हैं। 


बहरहाल, अब बीएमसी ने निजी वाहनों में अंदर बैठे लोगों को राहत दी है । असल में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 19,87,678 तक पहुंच चुके हैं । राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 50,388 तक पहुंच चुका है । ऐसे में अभी भी कम ही सही लेकिन लोगों के संक्रमित होने की खबरें बदस्तूर जारी है ।

 

Todays Beets: