Wednesday, May 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चालान कटने से भड़के भाजपा नेताओं की 'लेडी सिंघम' ने निकाली हेकड़ी, कहा- सीएम साहब से लिखवा लाओ हमारी गाड़ियों की चैकिंग नहीं होगी, देखें वीडियो....

अंग्वाल संवाददाता
चालान कटने से भड़के भाजपा नेताओं की

बुलंदशहर । अमूमन समाज में पुलिस की बनी छवि से अलग अगर कोई भी पुलिस अधिकारी काम करता दिख जाए तो उसे सिंघम या लेडी सिंघम की उपाधि दे दी जाती है। इसी क्रम में एक लेडी सिंघम नजर आई हैं कि बुलंदशहर में, जिन्होंने गाड़ी का चालान काटे जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के दौरान उनकी हेकड़ी निकाल कर रख दी। चेकिंग के दौरान भाजपा के एक नेता की गाड़ी का चालान काट दिया गया था, जिसके बाद जमा हुए भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इन भाजपाइयों ने वहां मौजूद सीओ श्रेष्ठा सिंह पर भी हावी होने की कोशिश की तो इस लेडी सिंघम ने सभी नेताओं की हेकड़ी निकाल दी। पुलिस अधिकारी ने तो भाजपाइयों से यहां तक कह दिया कि सीएम साहब से लिखवा लाओ- हमारी गाड़ियों की चैकिंग नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें - डीसीपी अयूब पंडित हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, अब तक पांच लोग गिरफ्तार किए

असल में पूरा बखेड़ा बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता की गाड़ी का चालान काटे जाने के बाद शुरू हुआ। भाजपा नेता की गाड़ी का चालान काटे जाने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच हंगामा करते कार्यकर्ताओं के सामने आ गईं सीओ श्रेष्ठा सिंह। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया तो सीओ ने कहा-आप लोग एक काम करो, ऊपर चले जाओ, सीएम साहब से लिखवा लाओ कि हमारी गाड़ियों की कोई चैकिंग नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें - चुनाव आयोग ने पेड न्यूज मामले में शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दोषी करार दिया


इस दौरान लेडी सिंघम ने कहा कि हम रात में अपने परिवार को छोड़ कर वहां खड़े होते हैं, वहां ड्यूटी करते हैं। इसके बाद हम आपका यहां धरना देख रहे हैं। हम से बदतमीजी कर रहे है, हमारे लोगों पर हाथ छोड़ रहे हैं। ऐसा आदमी भाजपा का आदमी है, आप तो पार्टी को भी बदनाम कर रहे हो, कुछ समय बाद अखबार में निकलने लगेगा भाजपा के गुंडे। अभी 50 लोग खड़े हैं अगर 100 भी आ जाओगे तो भी डरने वाली नहीं । मैं आज भी कार्रवाई के लिए सक्षम हूं कल भी रहूंगी।

ये भी पढ़ें - AAP को लगा झटका, लाभ के पद मामले में EC ने खारिज की 21 एमएलए की याचिका

चालाने के बाद कार्रवाई के नाम पर 2000 रुपये मांगे जाने के आरोपों पर सीओ ने कहा- फालतू बात नहीं, चालान का झगड़ा यहां कचहरी में नहीं निपटाएंगी। कोई नहीं मांगता रुपये। आप ही लोगों को शिकायत है, और तो कोई इस तरह की शिकायत नहीं कर रहा। हमें सड़कों पर खड़े होने का कोई शौक नहीं है, ड्यूटी करते हैं सड़कों पर और आप के लोग हमारे परिवार के लोगों पर हाथ उठा रहे हैं।

देखें पूरा वीडियो...

Todays Beets: