Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'' बुलडोजर मामा '' की अपराधियों को चेतावनी , बोले - गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं... मामा का बुलडोजर चला है   

अंग्वाल न्यूज डेस्क

भोपाल । उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त  एक्शन लेने वाली योगी सरकार इन दिनों अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने को लेकर सुर्खियों में है । इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब योगी के अंदाज में ही अपराधियों को चेतावनी दी है । उन्होंने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश में मामा (शिवराज सिंह चौहान) का राज है । गुंडे और बदमाश यह न समझ लें कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है । गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं... मामा का बुलडोज़र चला है ।  

सुबे के मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं, वे सुन ले कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा । चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर । 

वह बोले - गुंडे और बदमाश यह न समझ ले कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है । यह मामा का राज है. गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं...मामा का बुलडोज़र चला है । जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक यह रुकेगा नहीं । शिवराज सिंह चौहान ने ये बातें रायसेन में एक सभा को संबोधित करते हुए कही । 


विदित हो कि वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर चुकी है । चुनाव से पहले सीएम शिवराज की छवि एक कठोर मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिश भी इसी रणनीति का एक हिस्सा है । 

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक तस्वीर नजर आई थी, जिसमें शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर के साथ दिखाया गया । तस्वीर पर भाजपा के नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'अपराधियों पर बुलडोजर' चलाकर मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए सीएम शिवराज कटिबद्ध हैं।  

 

Todays Beets: