Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोलकाता - CBI दफ्तर पहुंची सीएम ममता बनर्जी , नारदा केस में TMC नेताओं को गिरफ्तार करने पर हंगामा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोलकाता - CBI दफ्तर पहुंची सीएम ममता बनर्जी , नारदा केस में TMC नेताओं को गिरफ्तार करने पर हंगामा 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के प्रचंड बहुमत पाकर सत्ता में दोबारा आईं ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत में ही अपने तीखे तेवर दिखाए । राज्य के नारदा केस सीबीआई द्वारा छापा मारकर टीएमसी के 4 नेताओं को गिरफ्तार करने के मामले में सोमवार सुबह ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गई । इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य नेता भी थे । इस दौरान जब उनसे सीबीआई दफ्तर आने का कारण पूछा तो ममता ने बड़े गुस्से में कहा कि इसका जवाब उन लोगों से पूछा जाए तो हमारे नेताओं को पूछताछ के लिए उठाकर लाए हैं । ममता ने सीबीआई के अफसरों से कहा कि बिना अनुमति इन चारों नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है , अगर इन्हें गिरफ्तार किया है तो सीबीआई मुझे भी गिरफ्तार करे । 

बता दें कि ममता बनर्जी की सरकार बनने के साथ ही सीबीआई ने सोमवार को नारदा केस में टीएमसी के चार नेताओं  के घर छापे मारकर उन्हें गिरफ्तार किया था । इन नेताओं में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम , कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी , टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व भाजपा नेता सोवन चटर्जी को गिरफ्तार कर सीबीआई दफ्तर लेकर आई । इन लोगों से पूछताछ शुरू ही हुई थी कि ममता बनर्जी अपने कुछ नेताओं के साथ सीबीआई के दफ्तर में पहुंच गई । 

ममता बनर्जी के एक वकील ने इस दौरान कहा कि सीएम ने साफ कर दिया है कि बिना कोर्ट और सरकार की मर्जी के उनके नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है । अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया है तो सीबीआई उन्हें भी गिरफ्तार करे । ममता का कहना है कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों का इस्तेमाल करके बदले की राजनीति कर रही है । इस पूरे हंगामे के बीच ममता बनर्जी का कहना है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए । 


आपको बता दें कि कुछ साल पहले एक स्टिंग ऑपरेशन में कई नेताओं के कैमरे के सामने पैसे लेकर काम करवाने का खुलासा हुआ था । मैथ्यू सैमुअल के इस स्टिंग के जरिए कई नेताओं की कार्यशैली पर से पर्दा हटा था । पैसे लेकर काम करवाने वाले नेताओं में न केवल आज गिरफ्तार किए गए , चारों नेता थे बल्कि इन लोगों में वर्तमान में भाजपा में शामिल हो चुके पूर्व टीएमसी नेता मुकुल रॉय और सुब्रत अधिकारी भी शामिल थे । 

वहीं सामने आया है कि पिछले दिनों सीबीआई ने आज गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पूछताछ की अनुमति मांगी थी , जिसे स्वीकृति मिलने के बाद आज यह कार्रवाई की गई है । 

इस दौरान सोवन चटर्जी के वकील का कहना है कि वह अब जो भी कहेंगे वह कोर्ट में कहेंगे । वहीं इस पूरे मामले को लेकर हंगामा जारी है । 

Todays Beets: