Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CBI ने दोबारा शुरू की लालू यादव के खिलाफ जांच , रेलवे में भ्रष्टाचार मामले में बेटा- बेटियां भी आरोपी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CBI ने दोबारा शुरू की लालू यादव के खिलाफ जांच , रेलवे में भ्रष्टाचार मामले में बेटा- बेटियां भी आरोपी

न्यूज डेस्क । केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI ) ने एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाई है । असल में सीबीआई ने रेलवे परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले की जांच दोबारा से शुरू कर दी है । इसके चलते इस बार न सिर्फ लालू यादव की बल्कि इस केस में आरोपी रहे उनके बेटे- बेटियों के लिए भी मुसीबतें बढ़ सकती है । यह मामला तब का है यह लालू यादव यूपीए-1 सरकार में मंत्री थे । तभी रेलवे में भ्रष्टाचार हुआ । इस मामले में सीबीआई ने 2018 में जांच शुरू की थी ।  मई 2021 में जांच बंद कर दी गई थी , लेकिन एक बार फिर से इस मामले की फाइल खोल दी गई है । 

फिर बढ़ेगी लालू की आफत

आपको बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े मामलों में लालू यादव को जेल हो चुकी है और कई महीने जेल में बिता भी चुके हैं । पिछले दिनों वह स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जेल से बाहर आए हैं , लेकिन एक बार फिर उनपर जांच का शिकंजा कसने जा रहा है । भारतीय रेलवे (Indian railways) की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू होने पर लालू को एक बार फिर से पूछताछ का हिस्सा बनना पड़ेगा । 

हाल में बेटी ने किडनी की है डोनेट

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के कुछ मामलों में सजा हो चुकी है । वह लंबे समय तक जेल में भी रहे । हाल में उनकी एक गंभीर बीमार का इलाज भी किया गया था, जिसमें उनकी बेटी ने किडनी डोनेट की थी । लालू न केवल बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं , बल्कि यूपीए सरकार में वह केंद्र सरकार में भी शामिल थे । यूपीए-1 सरकार में रेलवे परियोजनाओं के पोर्टफोलियो संभाल रहे थे, उसी दौरान उनपर रेलवे में भ्रष्टाचार के आरोप लगे । 


तेजस्वी - चंदा-रागिनी यादव भी आरोपी

सीबीआई सूत्रों की मानें तो इस मामले में लालू यादव के अलावा, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बेटियां चंदा यादव और रागिनी यादव भी आरोपी हैं ।  अधिकारियों ने कहा, "जो मामला पहले था, उसी की जांच हो रही है और कोई मामला नहीं बनाया गया है । 

सियासी समीकरण बदलने पर फिर जांच

बहरहाल , दबी जुबान में राजद और जेडीयू के नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि जैसे ही जदयू ने भाजपा को छोड़ राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई है , भाजपा हमारे नेताओं को निशाने पर ले रही है । लालू यादव की पार्टी RJD फिलहाल सत्‍ता में है, जिसके साथ नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गठजोड़ किया । इस सरकार में लालू के बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं । भाजपा इस गठबंधन को तोड़ने के लिए अब साजिश रच रही है ।  

Todays Beets: