Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चिराग पासवान का ''अपनों '' से सवाल - मुझे जमूरा कहने वाले बताएं , मेरा मदारी कौन , क्या पीएम मोदी का कर रहे अपमान?

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चिराग पासवान का

पटना। बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के तहत कल यानी बुधवार को मतदान होना है । इस सबके बीच पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है । हालांकि जुबानी जंग अभी भी जारी है । एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपनी रणनीति के तहत नया बयान सियासत के गलियारे में उछाला है । चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए खुद पर की गई टिप्पणियों पर पलटवार किया है । चिराग ने कहा कि मुझे जमूरा कहा जा रहा है । अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है? मुझे ये कहा जा रहा है कि मैं पीएम मोदी के इशारे पर काम कर रहा हूं । यानी अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप किसका अपमान कर रहे हैं । आप मुझे जमूरा कहकर पीएम मोदी का अपमान कर रहे हैं । 

बता दें कि इस बार बिहार चुनावों में एनडीए से अलग होकर भी गठबंधन के साथ होने का दावा करने वाली लोजपा के नेता चिराग पासवान ने सबको उलझाकर रखा है । वह भाजपा को वोट देने की बात कहते हैं , लेकिन नीतीश कुमार का जमकर विरोध कर रहे हैं ।

Bihar assembly election - पहले चरण का चुनावी शोर आज होगा बंद , तेजस्वी- चिराग-कुशवाह के निशाने पर सिर्फ नीतीश

चिराग पासवान नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भेजने की बात कर रहे हैं । मंगलवार को चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर नीतीश पर निशाना साधा । उन्होंने कहा - जांच और जेल की बात सुनते ही कुछ लोगों को घबराहट हो गई है । अभी तो सिर्फ जांच की बात की है, उससे ही परेशान हो गए । अगर नीतीश कुमार को लगता है कि उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें पता नहीं लगा तो शायद 12 करोड़ बिहारियों में एक मात्र व्यक्ति सीएम हैं जिन्हें भ्रष्टाचार का पता नहीं है । 


वह बोले - जब बिहार में शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है तो फिर क्यों न शराबबंदी की समीक्षा की जाए ।राज्य में शराब के नए तस्कर सामने आ रहे हैं । पहले शराब बिक्री से राजस्व आता था, अब ब्लैक में बिक रही है तो ये पैसा किसके पास जा रहा है । चिराग ने कहा कि शराब बिक रही है, इसमें किसी बिहारी को शक नहीं है । मैं शराबबंदी के समर्थन में हूं, लेकिन इसकी समीक्षा होनी चाहिए ।

अब कांग्रेस ने जारी किया '' बिहार बदलाव पत्र'' , मुफ्त बिजली समेत किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान

इस दौरान चिराग पासवान ने सीता मंदिर का मुद्दा भी उछाला । वह बोले - मैं सीतामढ़ी से संकल्प लेकर आया हूं कि वहां माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा । मेरे लिए ये आस्था के साथ ही नारी स्वाभिमान का भी प्रतीक है । अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच सियाराम नाम से कॉरिडोर बनाया जाएगा । मंदिर निर्माण होता है तो पर्यटन भी बढ़ेगा और रोजगार भी । चिराग ने कहा कि रोजगार बिहार चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है ।  धार्मिक पर्यटन रोजगार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।  

Bihar Assembly Election 2020 - भाजपा ने भी जारी किया अपना विजन डॉक्यूमेंट , कहा - भाजपा है तो भरोसा है

Todays Beets: