Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएम योगी का निर्देश, अब नोएडा सेक्टर 123 से शिफ्ट होगा डंपिंग यार्ड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीएम योगी का निर्देश, अब नोएडा सेक्टर 123 से शिफ्ट होगा डंपिंग यार्ड

नोएडा। नोएडा सेक्टर 123 में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर स्थानीय लोगों के प्रर्दशन के बाद सीएम योगी ने इस जगह से डंपिंग ग्राउंड को हटाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोएडा अथॉरिटी ने इसे बंद करने का ऐलान किया है। सीएम योगी के निर्देश के बाद नोएडा अथॉरिटी ने बताया कि इस डंपिंग यार्ड को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा ।

अथॉरटी का कहना है कि कूड़ा डालने के लिए यह एक अस्थाई जगह थी। हम कूड़ा डालने के लिए वैकल्पिक जगह की तलाश में जुट चुके हैं। अब यहा कूड़ा नहीं डाला जाएगा। कूड़ा डालने के लिए जल्द ही नई जगह का प्रबंध किया जाएगा और वहीं कूड़ा डाला जाएगा।

ये भी पढ़े-धरने के बाद सिरसा का केजरीवाल पर वार, नौ दिन नौटंकी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड दिया करार


इसके साथ ही घर खरीदारों की एनजीटी में दोबारा शिकायत करने से डंपिंग यार्ड लगने की संभावना भी खत्म हो गई है। एनजीटी में इस मामले में दो याचिकाएं दर्ज हो गई हैं और अब अथॉरिटी एनजीटी के फैसले के मुताबिक ही WTP (Waste to Energy Plant) लगाने का फैसला करेगी।

गौरतलब है कि नोएडा 123 में डंपिंग ग्राउड न बनने को लेकर हजारों लोगों ने सड़को पर उतर कर इस फैसले के विरोध में प्रर्दशन किया था। उनका कहना था कि इस जगह पर डंपिंग ग्राउड बनने से लोगों हवा तो खराब होगी इसके साथ ही ग्राउड का पानी भी जहरीला हो जाएगा। यहा डंपिंग ग्राउड बनने से लोगों को खासी दिक्कतों का समना करना पड़ सकता है।

इस बात को लेकर स्थनीय लोगों ने सांसद से लेकर सीएम योगी के दफ्तर तक अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद अब सीएम योगी ने स्थानीय लोगों का साथ देते हुए यहां से डंपिंग ग्राउड हटाने के निर्देश दे दिए।

Todays Beets: