Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को एक बार फिर बताया धता, फिरौती के लिए कारोबारी की हत्या 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को एक बार फिर बताया धता, फिरौती के लिए कारोबारी की हत्या 

पटना। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे कभी भी और कहीं भी वारदात को अंजाम दे देते हैं। सुरक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की सरेशाम हत्या के बाद अब एक बार फिर से इसी इलाके के कारोबारी का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस अभी भी अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है। 

गौरतलब है कि बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दिनों पहले उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपराधियों से पितृपक्ष में आपराधिक वारदातों को अंजाम न देने का हाथ जोड़कर अनुरोध किया था। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के कारोबारी को अपराधियों ने पहले अगवा किया और परिवार वालों से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। खबरों के अनुसार कारोबारी के परिजन फिरौती की रकम देने के लिए तैयार भी हो गए थे लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। 

ये भी पढ़ें - पुलिस की करतूतों पर ‘अपने’ ही हुए योगी पर हमलावर, कहा- पैसे लेकर हत्या कर रही है 


यहां बता दें कि  कारोबारी को 3 दिनों पहले उठाया गया था। इसके बाद परिवार वालों की तरफ से थाने में अपहरण और फिरौती मांगने का आवेदन दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन भी कर दिया था। अब व्यापारी की लाश मिलने से परिवार में शोक की लहर है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में ही पूर्व मेयर समीर कुमार की एके 47 से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई थी।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शासन रौब से चलता है अपराधियों के सामने मिमियाने से नहीं। बताया जा रहा है कि शहर की एसएसपी हरप्रीत कौर के तबादले के बाद आपराधिक वारदात में इजाफा हो गया है। 

Todays Beets: