Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के तंज पर दागा सवाल , पूछा - राफेल पर ऊं नहीं लिखते तो बताएं क्या लिखते

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के तंज पर दागा सवाल , पूछा - राफेल पर ऊं नहीं लिखते तो बताएं क्या लिखते

भिवानी । विजदशमी के दिन फ्रांस में लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप लेने के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा के दौरान राफेल पर ऊं लिखे जाने को लेकर मचे हो हल्ले पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर तंज कसने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि शस्त्र पूजा वाले दिन अगर राफेल पर मैं ऊं न लिखता तो आप बताएं मैं क्या लिखता । हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भिवानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनथ सिंह ने कहा - विजयदशमी के दिन भारत में शस्त्र पूजा की जाती है । इस दौरान मेरे राफेल पर ऊं लिखे जाने को लेकर कुछ विपक्षी नेता हंगामा कर रहे हैं , क्या यह सही है । इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए भी कांग्रेस को जमकर घेरा । 

भिवानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा 'विजयदशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है । जब मैंने राफेल पर ऊं लिखा तो लोग पूछने लगे कि आपने ऊं क्यों लिखा  ।मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि शस्त्र पूजा में ऊं नहीं लिखता तो क्या लिखता । इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर का मुद्दा भी उठाया । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है । क्या कांग्रेस की सरकार देश के मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहती है । 


बता दें कि फ्रांस में राफेल विमान लेने गए राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा के दौरान जहां राफेल पर ऊं लिखा , वहीं भारतीय परम्परा के मुताबिक , उसके पहियों के नीचे नींबू रखा गया, ताकि वह हर तरह की बुरी नजर से बचा रहे । इस सब पर देश की कुछ विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राफेल पर सिर्फ ऊं लिखे जाने को मुद्दा बनाते हुए कहा था कि उस पर कुछ और भी लिखा जा सकता है।  

Todays Beets: