Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी , बुखार- खांसी होने पर सभी बैठकें रद्द , खुद को आइसोलेट किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी , बुखार- खांसी होने पर सभी बैठकें रद्द , खुद को आइसोलेट किया

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तबीतय बिगड़ गई है । उन्होंने रविवार दोपहर से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। ऐसी स्थिति में अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा । इस सब के चलते उनकी सभी आगामी बैठकों को रद्द कर दिया गया है । खबर है कि तबीयब खराब होने के बाद से केजरीवाल ने खुद को  आइसोलेट कर लिया है । हालांकि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज होने जैसे फैसले लेने के बाद वह विरोधियों के निशाने पर भी आए थे । भाजपा समेत कई अन्य दलों ने इसे उनकी गंदी राजनीति का एक हिस्सा करार दिया है ।

बता दें कि दिल्ली कैबिनेट ने एक बैठक करने के बाद दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों को सिर्फ दिल्ली वालों के लिए ही उपलब्ध होने का ऐलान किया था । केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा. दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा ।  दिल्ली सरकार को डॉक्टर महेश वर्मा कमेटी ने ये सुझाव दिया था. इसके अलावा दिल्ली सरकार की मानें तो उन्होंने दिल्ली वालों से उनकी राय भी ली थी। इसके बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया । 


बहरहाल , अब केजरीवाल खुद तबीयत खराब होने पर आइसोलेशन में चले गए हैं । उनकी अगले कुछ दिनों की बैठकें रद्द कर दी गई हैं । संभावना है कि अब से थोड़ी देर बाद उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा । विदित हो कि मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है ।  दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है । पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं । अकेले दिल्ली में अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है । 

Todays Beets: