Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश में केजरीवाल जैसे आतंकवादी छिपे बैठे हैं , अब कश्मीर के आतंकियों से लड़ें या इनसे - प्रवेश वर्मा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश में केजरीवाल जैसे आतंकवादी छिपे बैठे हैं , अब कश्मीर के आतंकियों से लड़ें या इनसे - प्रवेश वर्मा 

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन करीब आने के साथ ही अब राजनेताओं की जुबान भी कड़वी होती जा रही है । पिछले दिनों विवादित बयानों के क्रम को आगे बढ़ाया है भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने । पिछले दिनों अपने कड़वे बोल से हंगामा खड़ा करने वाले प्रवेश वर्मा ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी कह डाला है । असल में मादीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी हैं । 

हालांकि इससब के बीच प्रवेश वर्मा ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर दावा किया था कि उन्हें एक धमकी भरा फोन आया है । इस सब के बीच एक स्क्रीनशॉट को ट्वीटर पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा- मुझे रवांडा से धमकी भरा फोन आया है । उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । 

विदित हो कि विधानसभा चुनावों को लेकर पिछले कुछ समय से भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला कर रहे हैं । पिछले दिनों शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने भी अब केजरीवाल पर हमला किया । उन्होंने मादीपुर में आयोजित एक जनसाभ में कहा - केजरीवाल जैसे नटवरलाल...केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं । हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें । 


इससे पहले , मंगलवार को प्रवेश वर्मा ने कहा था कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शनकारी बैठे हैं वो कल आपके घर में घुस जाएंगे और आपकी मां-बहनों के साथ रेप करेंगे । दिल्ली में अब कश्मीर जैसे हालात बनाए जा रहे हैं । 

अगर विवादित बयानों की बात करें तो इसमें इन दिनों भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं । आम आदमी पार्टी से बाहर होने के बाद भाजपा का दामन थामने वाले कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए उनपर 48 घंटे का बैन लगाया था । वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में - देश के गद्दारों को, गोली मारो....’ जैसे नारे लगवाए थे । इसके बाद  चुनाव आयोग ने उन्हें भी नोटिस सौंपा है और जवाब मांगा है । 

बहरहाल , इस सब के बीच आने वाले दिनों में जुबानी जंग और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है ।  

Todays Beets: