Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बजट LIVE - दिल्ली में खुलेगा सैनिक स्कूल , 500 स्थानों पर फहरेगा CP जैसा तिरंगा , जानें बजट की खास बातें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बजट LIVE - दिल्ली में खुलेगा सैनिक स्कूल , 500 स्थानों पर फहरेगा CP जैसा तिरंगा , जानें बजट की खास बातें

नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली का बजट पेश दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के मद्देनजर में देशभक्ति बजट पेश कर रहा हूं । इसके लिए 75 सप्ताह तक 'देशभक्ति महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 12 मार्च से हो रही है । यह बजट भारत के 75 और साथ ही आजादी के 100 साल पूरे होने पर केंद्रित होगा । 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं. ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज्यादा है । दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है । 

 

सिसोदिया ने कहा, 'पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर तिरंगे लगाए जाएंगे । हर 2-3 किलोमीटर पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आएगा । इसके लिए 45 करोड़ का बजट होगा ।

जानें और क्या कहा सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए...

- सिसोदिया बोले - अब दिल्ली के सभी स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का होगा । यूथ फॉर एजुकेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

- दिल्ली का पहला सैनिक स्कूल शुरू करेंगे । एनडीए की ट्रेनिंग के लिए भी एकेडमिक शुरू होगी । योग की ट्रेनिंग के लिए 25 करोड़ का बजट ।

- भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का बजट अलग से होगा ।

 


 

- दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में अब सरकार की ओर से योग, ध्यान गुरु मुहैया कराए जाएंगे, इसके लिए 25 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है । 

- दिल्ली में इस साल 75 साल से ऊपर वालों को सम्मानित किया जाएगा , इसके लिए जगह जगह सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे । 

- भीम राव अंबेडकर के जीवन पर भी खास कार्यक्रम होंगे और इसके लिए भी 10 करोड़ का बजट होगा।

- 15 अगस्त 2022 को 75वां स्वतंत्रता दिवस है , जिस सदन में हम बैठे हैं 1912-1926 तक अखंड भारत का संसद भवन रहा है। 

- 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है । 2047 में इतनी बड़ी आबादी के जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं। 

- वह बोले - मैं हर साल दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य से संबंधित कुछ आंकड़े रखता हूं । आज दिल्ली के पिछले 75 साल के आर्थिक परिदृश्य पर नजर डालूंगा । 1941-1951 के बीच सबसे बड़ा बदलाव हमने देखा है।  1947 में 6 लाख के करीब की आबादी थी और आज 2 करोड़ की आबादी है । 2047 तक करीब 3 करोड़ 28 लाख आबादी पहुंचने का अनुमान है।

- बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी 3 करोड़ के पार हो जाएगी ।  2047 तक दिल्लीवालों की प्रति व्यक्ति आय 16 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है, ताकि दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर की पर कैपिटा इनकम (Per capita income) जितनी हो ।

- दिल्ली में हर रोज 45 हजार वैक्सीन लगाई जा रही है । जल्द यह क्षमता 60 हजार पर पहुंच जाएगी । दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लोगों को यह वैक्सीन आगे भी निशुल्क लगेगी । 

Todays Beets: