Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चोरी के ऑटो से जज को टक्कर मारकर की हत्या , सीसीटीवी से हुआ खुलासा , देखें वीडियो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चोरी के ऑटो से जज को टक्कर मारकर की हत्या , सीसीटीवी से हुआ खुलासा , देखें वीडियो

धनबाद । झारखंड के औद्योगिक शहर धनबाद में साजिशन एक जज की हत्या का मामला सामने आया है । बुधवार सुबह धनबाद की सड़क पर जॉगिंग कर रहे जस्टिस उत्तम आनंद को ऑटो सवार तीन शातिरों ने तेज ऑटो से जानबूझकर जोरदार टक्कर मारी । इस घटना में न्यायधीश की मौत हो गई है । इस हत्या का सच एक सीसीटीवी में कैद हो गया है । जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सड़क के बाईं और जॉगिंग कर रहे जज को पीछे से आकर कैसे ऑटो चालकों ने टक्कर मारी । इस दौरान साजिशन हत्या का शक इसलिए भी बढ़ रहा है , क्योंकि इस हत्या को अंजाम देने के लिए जिस ऑटो का इस्तेमाल किया गया है , वह चोरी का था । इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । 

विदित हो कि जस्टिस उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत को पहले एक सड़क दुर्घटना माना जा रहा था , लेकिन इस मामले में सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज ने इसे एक साजिशन हत्या का रूप दे दिया है । सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सड़क पर बाईं और जॉगिंग कर रहे जज उत्तम आनंद के पीछे एक ऑटो आता है । वह सीधे न जाकर सड़क पर बाईं और मुड़ता है और जानबूझकर जज को जोरदार टक्कर मारकर वहां से तेजी से फरार हो जाता है । 

 

बाद में उनके बॉडीगाड ने उन्हें सड़क पर पाया , जिसपर उन्हें अस्पताल ले जाया गया । इसके साथ ही बॉडीगार्ड ने परिजनों समेत पुलिस को इसकी सूचना दी । हालांकि बाद में अस्पताल में जस्टिस उत्तम आनंद की मौत हो गई । 


इस मामले की पड़ताल करने पर एक सीसीटीवी सामने आया , जिसमें सच उजागर हुआ । पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए इस ऑटो के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । सामने आया है कि जिस ऑटो को वे लोग चला रहे थे वह चोरी का था । खुलासा हुआ है कि यह ऑटो पाथनडीह की सुगनी देवी का है, उसने इसके चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी । 

अब चोरी के ऑटो से एक जज की टक्कर मारकर हत्या करने के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है । गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पूछताछ तेज हो गई है । 

 

Todays Beets: