Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग की नेताओं पर सख्ती, पंडालों में ताम-झाम के साथ जाने पर लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग की नेताओं पर सख्ती, पंडालों में ताम-झाम के साथ जाने पर लगाई रोक

भोपाल। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नेताओं पर सख्ती बढ़ा दी है। आयोग ने त्योहारों, गरबा कार्यक्रम और यज्ञ एवं भंडारे के दौरान नेताजी को पूरे ताम-झाम के साथ जाने से मना कर दिया है। आयोग का मानना है कि ऐसे मौके का इस्तेमाल नेता वोटरों को लुभाने के लिए करते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में ही कई ऐसी जगहें हैं जहां नेता अपने होर्डिंग और बैनर के बीच में ही माता की स्थापना करवाते हैं। नेताओं द्वारा ऐसा करने को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के द्वारा 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में सभी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। दुर्गापूजा के पंडालों की आड़ में नेता अपने बैनर और होर्डिंग लगवाकर मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास करते हैं। इस बार राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नेताओं को पूरे तामझाम के साथ पंडालों में जाने के बजाय एक साधारण व्यक्ति की तरह पूजा करने और प्रसाद लेने की हिदायत दी है। 

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 16 नक्सलियों को किया गिरफ्तार


यहां बता दें कि त्योहारों का मौका नेताओं के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है ऐसे में निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दी गई हिदायत से उन नेताओं की रणनीति पर पानी फिर गया है जो इसे मौके के तौर पर भुनाने की जुगत में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि सिर्फ मध्यप्रदेश में ही करीब 500 से ज्यादा ऐसी जगहें हैं जहां नेता अपने बैनर और होर्डिंग के बीच माता की स्थापना कर अपना प्रचार करवाते हैं। 

 

Todays Beets: