Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगी वेतन , प्रशासन ने जारी किया मौखिक आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगी वेतन , प्रशासन ने जारी किया मौखिक आदेश

फिरोजाबाद । देश में कोरोना काल के बीच जहां कई जगहों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं , वहीं कई राज्यों ने अपने लोगों के लिए वैक्सीन की कमी का दुखड़ा रोते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । इस सबसे इतर , देश के कुछ जिलों में जिला प्रशासन को सरकारी विभागों में काम करने वाले लोगों के वैक्सीन नहीं लगवाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश जारी किए जा रहे हैं । कुछ ऐसा ही हुआ है यूपी के फिरोजाबाद में , जहां प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं । इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है । 

मिली जानकारी के अनुसार , असल में कई अभियान और आदेशों के बावजूद सरकारी विभागों में काम करने वाले लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । उन्हें वैक्सीन को लेकर कई तरह का डर है , जिसके तरह वह वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं । 


सरकारी विभाग के एक अफसर का कहना है कि किसी विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है । इस पर अमल के लिए जिला कोषाधिकारी समेत सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है और उनसे सूची बनाकर टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है । 

हालांकि इस आदेश के जारी होने के बाद अब वह लोग भी टीका लगवाने की लाइन में लगे देखे गए हैं , जो पहले परिजनों को भी टीका लगवाने से लिए मना कर रहे थे । 

Todays Beets: