Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में DG Sakrti पोर्टल के तहत मिलेंगे फ्री टैबलेट - स्मार्टफोन , रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे मिलेगी सूचना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में DG Sakrti पोर्टल के तहत मिलेंगे फ्री टैबलेट - स्मार्टफोन , रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे मिलेगी सूचना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से सूबे के छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। छात्रों को निशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने के लिए पूरी व्यवस्था है , जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए DG Sakrti पोर्टल बनाया गया है । इसी पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स को टैबलेट, स्मार्टफोन बांटे जाएंगे । स्टूडेंट्स को इस पोर्टल के अलावा कहीं भी रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है । हालांकि अभी इस पोर्टल को लॉच नहीं किया गया है ।

असल में इस साइट पर रजिस्ट्रेशन से लेकर डिलिवरी तक का पूरा सिस्टम फ्री है । रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन और टैबलेट की पूरी जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी । सरकार मेडिकल, टेक्निकल, नर्सिंग और स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के लिए एनरोल करने वाले स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे । 


बहरहाल , इस साइट के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है । यह टेंडर जेम पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है । इस योजना के तहत जिन कंपनियों के टैबलेट दिए जाने हैं उनमें विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन) शामिल हैं । वहीं स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दाखिल किया है । फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए 27 लाख स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड हो गया है । पहले फेज में 2.5 लाख टैबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन दिए जाने हैं । 

बता दें कि अभी छात्रों का डेटा कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है और यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही स्टूडेंट्स की डेटा फीडिंग हो रही है । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि राज्य में युवा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ऑनलाइन क्लास का फायदा उठा सकें । इसके लिए सरकार लैपटॉप और टैबलेट की व्यवस्था कर रही है ।

Todays Beets: