Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मस्जिद के लाउडस्पीकर से अब नहीं होगी परेशानी, केरल में बनी मस्जिद में इशारों से समझाया जाएगा खुतबा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मस्जिद के लाउडस्पीकर से अब नहीं होगी परेशानी, केरल में बनी मस्जिद में इशारों से समझाया जाएगा खुतबा

मल्लपुरम।

मस्जिद के लाउडस्पीकर को लेकर मशहूर सिंगर सोनू निगम की आपत्ति से काफी बवाल हुआ था। लेकिन अब देश में ऐसी मस्जिद बनकर तैयार है, जहां लाउडस्पीकर को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। दरअसल, यह मस्जिद मूक-बधिरों के लिए बनाई गई है। सोमवार को इस मस्जिद का उद्घाटन किया गया। इस मस्जिद में हर शुक्रवार यानी जुमे की नमाज वे लोग भी पढ़ सकेंगे, जो न सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं। यह मस्जिद केरल में बनाई गई है।

सांकेतिक भाषा में बताया जाएगा खुतबा

यह मस्जिद पांच एकड़ जमीन पर बनी है। इसमें जुमे की नमाज के दौरान होने वाले खुतबा को मूक-बधिरों की भाषा (सांकेतिक भाषा) में अनुवाद किया जाएगा। यह भारत की पहली मस्जिद है, जहां यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तरह हर नमाज के दौरान दिए जाने वाले धर्मोपदेश के लिए भी संकेत भाषा विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।  नमाज के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दीवारों पर एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई है। इस मस्जिद में एक साथ 500 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।


75 लाख रुपये आया  निर्माण में खर्च

अबिलिटी फाउंडेशन नाम के एनजीओ ने इस मस्जिद का निर्माण करवाया है। इसका निर्माण 2016 में शुरू हो गया था और इसे बनाने में 75 लाख रुपये खर्च आया। एनजीओ के चेयरमैन मुस्तफा मदनी ने कहा कि  उन्हें इस मस्जिद को बनाने का आइडिया तब आया, जब उन्हें पता लगा कि जो स्टूडेंट सुन नहीं सकते, वे जमे की नुमाज और प्रार्थना सभा इसलिए छोड़ देते हैं, क्योंकि उन्हें धर्मोपदेश का पालन करने में दिक्कत आती है।

 

Todays Beets: