Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी , फेफड़ों में संक्रमण के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी , फेफड़ों में संक्रमण के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर

नई दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की शुक्रवार दोपहर तबीयत बिगड़ गई है । उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है । दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज करवा रहे सत्येंद्र जैन  के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है । इस सबके बीच अब फैसला लिया गया है कि सतेंद्र जैन का इलाज प्लाजमा थैरेपी से किया जाएगा । वहीं सत्येंद्र जैन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं । उनका भी इलाज जारी है । 

विदित हो कि कोरोना संक्रमित पाए जाने से पहले सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे । दिल्ली के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो बैठक ली थी, उसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी हिस्सा लिया था । 


इस सबके बाद सतेंद्र जैन को दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था , जहां से अब खबर आ रही है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है । सत्येंद्र जैन को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है । उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है । आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे ।

बता दें कि बुखार और सांस लेने की दिक्कत होने पर सतेंद्र जैन की कोरोना की जांच करवाई थी , जो नेगेटिव आया था । इसके बाद दोबारा जांच करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

Todays Beets: