Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वाहन चालक सावधान! अगर सड़क पर उतरने के बाद पाई गई ये दो खामियां तो कटेगा 11 हजार का चालान

अंग्वाल न्यूज डेस्क

वाहन चालक सावधान! अगर सड़क पर उतरने के बाद पाई गई ये दो खामियां तो कटेगा 11 हजार का चालान

नई दिल्ली । दिल्ली में वाहन चलाने वाले चालक जरा सावधान हो जाएं । असल में दिल्ली परिवहन विभाग ने गुरुवार से अपना एक अभियान फिर से शुरु कर दिया है । इसके तहत बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और रंगीन स्टीकर वाले वाहनों सड़क पर मिले तो ट्रैफिक पुलिस दोनों गलतियों के लिए 5500- 5500 रुपये के चालान काटेगी । ऐसे में अगर आपने सड़क पर उतरने से पहले इस बात का ध्यान नहीं रखा तो आपको 11 हजार रुपये का चालान कटवाना पड़ सकता है । 

सुप्रीकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर परिवहन विभाग ने गाड़ियों पर एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर लगाना अनिवार्य किया है । इसे सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने गुरुवार से अपना अभियान दोबारा शुरू कर दिया है । इससे पहले 15 दिसंबर को अभियान शुरू किया गया था। उस समय करीब दो हजार चालान काटे गए थे, मगर आठ दिन के बाद अभियान बंद कर दिया गया था। 

हर जिले में पुलिस की 5 टीमें

परिवहन विभाग ने अब बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और रंगीन स्टीकर वाले वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए अपने अभियान को फिर से चालू कर दिया है । इसके लिए प्रत्येक जिले में चार से 5 टीमें काम करेंगी।  पूर्व में भी यह अभियान चलाया गया था लेकिन उस समय जांच के लिये बहुत कम टीमें थीं । बहरहाल , इस बार अभियान को पूरी तैयारी से शुरू किया जा रहा है । 


दोपहिया वाहनों की जांच नहीं

यहां बता दें कि यह अभियान सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए चलाया जा रहा है । दो पहिया वाहनों का इस अभियान से कोई सरोकार नहीं है । रंगीन स्टीकर दो पहिया वाहन के लिए नहीं है। इसके साथ ही अगर दिल्ली या दूसरे राज्यों के जिन लोगों ने चार पहिया वाहनों की एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर लगवाने के लिए आवेदन भी कर दिा है अगर उनके वाहन को रोका जाए तो वह अपनी बुकिंग के दस्तावेज दिखा सकते हैं । 

किस वाहन पर कौन का स्टीकर

यहां वाहन चालक जान लें कि पेट्रोल वाले वाहनों पर हल्के नीले रंग का स्टीकर लगाना होगा , जबकि सीएनजी वाहनों पर भी यही स्टीकर लगेगा , जबकि डीजल गाड़ियों पर नारंगी रंग का स्टीकर लगाया जाना है। एचएसआरपी व रंगीन स्टीकर की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। एचएसआरपी की होम डिलीवरी और डीलर से संबंधित सामान्य जांच और शिकायतों के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर लांच किए गए हैं। 

Todays Beets: