Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इत्र कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, नोटों के '' पहाड़ '' गिनते गिनते थके अफसर, मंगवाई मशीनें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इत्र कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, नोटों के

कानपुर । यूपी विधानसभा चुनावों से पहले सुबे में आयकर विभाग के छापेमारी का क्रम जारी है । पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज में एक इत्र व्यापारी के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है । हालांकि इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अफसरों को इतनी नकदी मिली की , उन्होंने पहले तो उसे हाथों से ही गिनना शुरू किया । लेकिन जब थक गए तो उन्होंने नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवाईं। अब कारोबारी से इस नकदी के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

150 करोड़ रुपये नकद बरामद 

बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने टीमों ने छापेमारी को अंजाम दिया है । सूत्रों का कहना है कि अब तक इस छापेमारी में आयकर विभाग को इनके ठिकानों से 150 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ है ।

विभाग की छापेमारी और जांच अभी जारी है । इतनी बड़ी संख्या में नकदी बरामद होने पर पहले तो अधिकारियों ने नोटों की गिनती हाथ से ही शुरू की , लेकिन लगातार नकदी बरामद होने पर उन्हें नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं । आईटी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा फर्जी इनवॉइस भी बरामद की हैं । इतना ही नहीं इनकी फैक्टरी से चार ट्रक भी मिले , जिन्हें सील कर दिया गया है । 

परिजनों से पूछताछ जारी


विदित हो कि इस कार्रवाई के बाद अब कारोबारी पीयूष जैन और उनके परिजनों से पूछताछ जारी है । इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने इत्र व्यापारी के कानपुर स्थित आवास के बाद कन्नौज के आवास पर भी छापा मारा है । 

''समाजवादी'' नाम से लॉंच हुआ था इत्र  

असल में गत माह पीयूष जैन ने लखनऊ में 'समाजवादी '' नाम से इत्र को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई थी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही इस इत्र की लॉन्चिंग की थी । पीयूष जैन ने उस दौरान कहा था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है । 

अखिलेश से है जुड़ाव

इस सबके बाद सियासी गलियारे में यही खबर उड़ रही है कि यह पैसा समाजवादी पार्टी के नेताओं का ही है , जिसपर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है । इत्र व्यापारी के घर से 150 करोड़ रुपये की नकदी मिलने को लेकर कहा जा रहा है कि इस रकम का इस्तेमाल आने वाले दिनों में यूपी विधानसभा चुनावों पर किया जाना था ।  

Todays Beets: