Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू—कश्मीर की तरह कर्नाटक भी चाहता है अपना अलग से ध्वज, डिजाइन के लिए बनाई 9 सदस्यीय समिति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू—कश्मीर की तरह कर्नाटक भी चाहता है अपना अलग से ध्वज, डिजाइन के लिए बनाई 9 सदस्यीय समिति

बेंगलुरू।

एक तरफ जहां केंद्र सरकार एक देश का राग अलाप रही है, वहीं कर्नाटक की कांग्रेस सरकार राज्य का एक अलग झंडा तैयार करने की कोशिश में जुटी है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने इस झंडे की डिजाइन के लिए एक 9 सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया है। जो झंडे की मांग को लेकर कानूनी पहलू पर विचार करेगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

दरअसल, कर्नाटक में 2018 में  विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस की कोशिश है कि राज्य के अलग ध्वज के मुद्दे को हवा देकर वह कर्नाटक में अपना जनाधार मजबूत करे। अगर राज्य सरकार की यह मांग पूरी हो  जाती है, तो कर्नाटक ज्म्मू कश्मीर के बाद अपना अलग झंडा रखने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगी। अभी संविधान की धारा 370 के तहत जम्मू—कश्मीर को अलग झंडा रखने का अधिकार है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब कर्नाटक में अलग झंडा रखने की बात उठी हो। इसके पहले 2012 में राज्य विधानसभा में यह मुद्दा उठा था, उस समय राज्य में भाजपा की सरकार थी और भाजपा ने अलग झंडे को देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताते हुए इस मांग को खारिज कर दिया था। उस समय तत्कालीन संस्कृति मंत्री गोविंद एम करजोल ने कहा था कि फ्लैग कोड राज्‍यों के लिए अलग झंडे की अनुमति नहीं देता है। अगर राज्‍य अपना अलग झंडा रखेंगे तो इससे राष्‍ट्रीय झंडे का महत्‍व कम हो जाएगा।


क्या है फ्लैग कोड

फ्लैग कोड भारत की ध्वज संहिता राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर लागू होने वाले कानूनों, प्रथाओं और सम्मेलनों का एक समूह है।  फ्लैग कोड ऑफ इंडिया, 2002, को तीन भागों में बांटा गया है। कोड के भाग एक में राष्ट्रीय ध्वज का सामान्य विवरण है। दूसरे भाग में सार्वजनिक, निजी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन के नियम हैं, जबकि तीसरे भाग में केंद्रीय और राज्य सरकारों और उनके संगठनों और एजेंसियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करने के नियम-अनुशासन हैं।

 

Todays Beets: