Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल की PM मोदी से अपील - सर, Delhi MCD के चुनाव न टालें , ये सब जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क

केजरीवाल की PM मोदी से अपील - सर, Delhi MCD के चुनाव न टालें , ये सब जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगमों के चुनाव टाले जानें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए उनसे निगम चुनाव न टालने की अपील की । केजरीवाल ने कहा कि सर मैं हाथ जोड़कर आपसे अपील करता हूं कि अंतिम समय में निगम के चुनावों को न टाला जाए । यह जनतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है । इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के अफसरों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से 1 घंटे पहले चुनाव टाल देने के पीछे के दबाव में मैं समझ सकता हूं , लेकिन ये अफसर जनता को उनपड़ डाले गए दबाव के बारे में बताएं , जनता आपके साथ है । 

विदित हो कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यह कहते हुए इन चुनावों को टाल दिया गया है कि केंद्र तीनों निगमों को एक करने पर विचार कर रही है । इस फैसले से बिफरे अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि अगर केंद्र एक नगर निगम बनाना चाहता है , तो वह तो चुनावों के बाद भी बनाया जा सकता है । लेकिन केंद्र सरकार ने सीधे किसी राज्य के राज्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख चुनाव टालने के लिए कह दिया। लोगों के अंदर दो - तीन बात चल रही है , 7-8 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है , अगर इन्हें तीनों नगर निगमों को एक साथ करना था तो पहले क्यों नहीं किया , चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से एक घंटा पहले चुनाव टाल दिए गए । अब लोग कह रहे हैं कि तीनों नगर निगमों को एक साथ करना महज एक बहाना है , इन्हें चुनाव टालना था । भाजपा को पता चला गया कि वह निगम चुनावों में हार रही है ।  

केजरीवाल बोले - दिल्ली में कुल 272 वार्ड हैं , अभी तीनों निगमों के काउंसलर (पार्षद) अपने अपने नगर निगमों में बैठते हैं । ऐसे में चुनाव टालने की जरूरत क्या है , नए काउंसलर जो आएंगे , वो अभी अपने अपने निगम ऑफिस में बैठ जाएंगे , और तीनों निगम एक साथ हो गए तो एक साथ बैठ जाएंगे । 

वह बोले - चुनाव आयोग केंद्र के सामने झुक गया , यह ठीक नहीं है , यह जनतंत्र के लिए ठीक नहीं , मेरी हाथ जोड़कर आपसे अपील है , कल न आप होंगे न मैं रहूंगा , लेकिन देश अहम है , अगर चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव टाले जाते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है , यह जनतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है , आप चुनाव न टालें।  


इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी विधानसभा चुनाव को यह कहते हुए टालने की बात कही जाए कि हम दो राज्यों को एक साथ करना चाहते हैं तो क्या चुनाव टाले जा सकते हैं । यह ठीक नहीं है । मैं यह नहीं जानता कि चुनाव आयोग के प्रमुख को ऐसी क्या धमकी दी गई कि वह 1 घंटे में चुनाव टालने को तैयार हो गए । मैं स्टेट इलेक्शन कमिशनर से भी कहना चाहूंगा कि आप भी दबाव में चुनाव टाल देंगे तो यह ठीक नहीं , आप बाहर आकर देश को उस दबाव के बारे में बता दें । यह देश आपके साथ है , जनतंत्र आपके साथ है । 

 

Todays Beets: