Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना वैक्सीन को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला , 1 करोड़ वैक्सीन के लिए जारी किया ग्लोबल टेंडर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना वैक्सीन को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला , 1 करोड़ वैक्सीन के लिए जारी किया ग्लोबल टेंडर

नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीच जारी गतिरोध से इतर दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ कोविड वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है । इस टेंडर के आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून रखी गई है । इस टेंडर में कोविड  वैक्सीन के अंतरराष्ट्रीय मनुफैक्चरर्स और उनके अधिकृत एजेंट्स से वैक्सीन इम्पोर्ट करने के लिए टेक्नो-कॉमर्शियल आवेदन मांगे गए हैं । हालांकि दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है । 

बता दें कि पिछले दिनों कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर राष्ट्रीय राजधानी को मांग के अनुरूप वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया था । इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने कई कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेंटर को बंद भी कर दिया था । इस मुद्दे पर हंगामे के बावजूद दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम जारी है । 


इससे इतर , दिल्ली सरकार ने अब एक करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है । इस वैक्सीन के लिए जारी टेंडर में सरकार ने कहा है कि बिडर अपने प्रपोजल सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी और DGHS, दिल्ली सरकार के पास 7 जून की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं । हालांकि सरकार ने यह शर्त भी रखी है कि वैक्सीन (Vaccine) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General Of India) ने मान्यता दी हो । इतना ही नहीं बोली लगाने वाले आवेदनकर्ता को यह सूचना देनी होगी कि सप्लाई आर्डर जारी होने के पहले 7 दिन, 8-15 दिन, 16-23 दिन, 24-31 दिन और 31-45 दिन के भीतर वो कितनी डोज सप्लाई करेगा ।

विदित हो कि कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर (Pfizer) से बात की थी , लेकिन कंपनी ने इस दौरान साफ कर दिया कि वह केवल केंद्र सरकार को ही वैक्सीन देगी ।  कंपनी से भी बात की थी. लेकिन फाइजर ने साफ कर दिया कि वैक्सीन केंद्र को दी जाएगी, हालांकि  स्पुतनिक वैक्सीन (Sputnik Vaccine) निर्माता से बात की थी जो थोड़ी सकारात्मक रही थी ।   

Todays Beets: