Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लालू का आज 73वां जन्मदिन , विरोधियों ने परिवार की 73 संपत्तियों के पोस्टर लगाए, राजद नेता भड़के

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लालू का आज 73वां जन्मदिन , विरोधियों ने परिवार की 73 संपत्तियों के पोस्टर लगाए, राजद नेता भड़के

पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का गुरुवार को 73वां जन्‍मदिन है। इस मौके पर जहां राजद ने कई कार्यक्रम रखे हैं , वहीं इस मौके पर लालू के विरोधियों ने उनपर जमकर निशाना साधते हुए उनकी 73 संपत्तियों की एक लिस्ट वाले पोस्टर लगाए हैं । ये पोस्टर खासतौर पर राजद के उन पोस्‍टरों के पास लगाए गए हैं , जिसमें लालू को एक महानायक बताया गया है। गुरुवार सुबह जब प्रदेश की जनता सड़कों पर निकली तो कई जगहों पर इस तरह के पोस्टर नजर आए । हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि ये पोस्टर किसने लगवाए हैं , लेकिन इन पोस्टरों के आने के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है ।

बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े मामलों में जेल की हवा खा रहे लालू यादव का आज 73वां जन्मदिन है । इस मौके पर राजद ने अपने मुखिया को एक महानायक बताते हुए प्रदेश में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे , जिनमें उन्हें महानायक लिखा गया था । गुरुवार सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने पाया कि इन पोस्टरों के पास ही एक दूसरा पोस्टर लगा था , जिसमें लालू के 73 साल होने पर उनकी 73 संपत्तियों का उल्लेख किया गया है । 

विरोधियों ने पोस्टर के माध्‍यम से लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। मौका उनके 73वें जन्मदिन का है। 73वें जन्‍मदिन पर उनके परिवाॉ78र की 73 संपत्तियों का ब्योरा दिया गया है। ऊपर लिखा गया है- लालू परिवार का संपत्तिनामा। साथ ही यह भी लिखा गया है कि ये संपत्तियां राजनीतिक धौंस से बटोरी गईं हैं, जिनकी श्रृंखला शेष है। उन संपत्तियों को आगे सामने लाया जाएगा।


पोस्‍टर किसने जारी किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना तो स्‍पष्‍ट है कि इसे विपक्ष ने जारी किया है। इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता व मंत्री नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने कहा कि जिसने भी इसे जारी किया, उसे धन्‍यवाद। उसने लालू परिवार की संपत्ति सावर्जनिक कर जनता को बताया है कि गरीबों की बात करने वाले गरीबों को लूट कर कैसे अरबपति बने हैं।

पोस्टर पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने सवाल किया कि पोस्टर में दी गई जानकरी की जांच क्यों नहीं कराई गई? ईडी व सीबीआइ सहित तमाम जांच एजेंसियां जांच में लगी हैं, लेकिन लालू परिवार के खिलाफ कुछ नहीं मिला। ऐसे में विरोधी अब झूठा पोस्टर लगा कर लालू परिवार को बदनाम करने पर उतर आए हैं। जनता इन बातें को समझ रही है और सही समय पर इसका जवाब देगी। 

Todays Beets: