Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘सुशासन बाबू’ के राज में अपराधियों ने कानून को रखा ठेंगे पे, 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की हत्या 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘सुशासन बाबू’ के राज में अपराधियों ने कानून को रखा ठेंगे पे, 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की हत्या 

पटना। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने 5 लोगों को गोलियों से भून दिया जिसमें से 4 की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान लोगों की हत्याएं नहीं करने का हाथ जोड़कर अनुरोध किया था। इसके बाद भी अपराधी पर कोई असर नहीं हो रहा है। 

गौरतलब है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशासन बाबू के नाम से जाना जाता है लेकिन सुशासन बाबू के राज्य में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। पिछले दिनों पटना में सिंचाई विभाग के पूर्व कमिश्नर को उनके घर में घुसकर मार दिया गया। मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को सरेशाम एके 47 से भून दिया गया। इसके बाद ही अब एक साथ 5 लोगों को गोली मार दी गई। 

यहां बता दें कि पहली घटना औरंगाबाद की है, दूसरी अरवल की है, तीसरी सीतामढ़ी की चौथी पटना के नौबतपुर की और 5वीं भोजपुर की है। औरंगाबाद के गांव में बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने किसान रविंद्र पांडे  (55 वर्ष ) की गोली मार हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने किसान को सिर में सटाकर  दो गोली मारी है। घटना के बाद नाराज गांववालों ने औरंगाबाद - पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की है। 


ये भी पढ़ें - रालोसपा ने भाजपा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हम भाजपा के गुलाम और पिछलग्गू नहीं हैं 

गौर करने वाली बात है कि दूसरी घटना में नानपुर थाना क्षेत्र के बनौल गांव में घर में घुस कर बदमाशों ने पूर्व एसपीओ गणेशी दास की गोली मार कर हत्या कर दी। तीसरी घटना में अरवल में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। चौथी घटना में अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक दुकानदार को गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है। पांचवीं और आखिरी घटना में बेखौफ अपराधियों ने नौबतपुर में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 

 

Todays Beets: