Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सलमान खान के बंगले पर क्राइम ब्रांच का छापा , 29 साल से मोस्ट वॉन्टेड बदमाश को किया गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सलमान खान के बंगले पर क्राइम ब्रांच का छापा , 29 साल से मोस्ट वॉन्टेड बदमाश को किया गिरफ्तार

मुंबई । अपने प्रशंसकों के बीच 'इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे ' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ सलमान खान के घर क्राइम ब्रांच द्वारा छापा मारे जाने की खबर है । मिली सूचना के अनुसार , बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनके घर छापा मारकर पिछले 29 सालों से वांछित एक वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है ।  इस शख्स का नाम शक्ति सिद्धेश्वर राणा है , जो सलमान खान के गोराई स्थिति बंगले का केयर टेकर था । उसके खिलाफ मुंबई में चोरी समेत कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं और पिछले 29 सालों से मुंबई पुलिस के लिए वह मोस्ट वांडेट अपराधी था । वह पहले भी जेल की सजा काट चुका है और जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था ।

मिली जानकारी के अनुसार , सलमान खान के गोराई स्थित बंगले पर बुधवार को क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 62 वर्षीय शक्ति सिद्धेश्वर राणा को गिरफ्तार कर लिया । उस पर मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ अन्य हिस्सों में कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। उस पर चोरी समते मारपीट के भी कई मामले हैं , इन्हीं में से एक मामले में 1990 में पुलिस ने हिरासत में भी लिया था , बाद में उसकी गिरफ्तारी हुई और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था , लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था । 


शक्ति सिद्धेश्वर के बारे में बुधवार को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली , जिसपर पुलिस की एक टीम ने सलमान खाने के बंगले पर धावा बोल दिया। असल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर , इलाकों के मोस्ट वांडेट अपराधियों की सूची बनाई गई , जिसमें मुंबई में कई मामलों में वांछित शक्ति सिद्धेश्वर का नाम फिर से उठ गया । इस पर पुलिस को सूचना मिली की वह सलमान खान के बंगले पर केयर टेकर के तौर पर काम कर रहा है । इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया । 

शक्ति पिछले 20 सालों से सलमान के बंगले पर काम कर रहा था , लेकिन कभी भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा , लेकिन इस बार चुनावों को लेकर बनी सूची में नाम आने के बाद हुई कार्रवाई के दौरान वह गिरफ्तार हो गया। 

Todays Beets: