Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE : रांची में PM MODI बोले - अभी तो सिर्फ 100 दिनों का ट्रेलर देखा है , पिक्चर अभी बाकी है 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE : रांची में PM MODI बोले - अभी तो सिर्फ 100 दिनों का ट्रेलर देखा है , पिक्चर अभी बाकी है 

रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के रांची में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बजाते हुए वहां एक जनसभा को संबोधित किया । किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आपके झारखंड की नई पहचान बनने जा रही है कि ये वो राज्य है जो गरीब और आदिवासियों के हितों की बड़ी योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है। हमने यहां से आयुष्मान भारत, किसानों से जुड़ी बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अभी तो मात्र 100 दिन पूरे हुए हैं , क्या मैं सही कर रहा हूं , आप मेरे साथ हैं । इस पर जब लोगों ने साथ है का नारा लगाया तो , पीएम मोदी बोले - अभी आगे देखिए पांच साल हैं। 

पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में कहा - नई सरकार बनने के बाद जिन कुछ राज्यों में मुझे सबसे पहले जाने का अवसर मिला,उनमें से झारखंड भी है । आज मुझे साहिबगंज मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का सौभाग्य भी मिला है। ये सिर्फ एक और प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि इस पूरे क्षेत्र को परिवहन का नया विकल्प दे रहा है । पूरे देश के करोड़ों किसानों को पेंशन सुनिश्चित कराने वाली प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत भी झारखंड से हो रही है ।

इस दौरान पीएम मोदी ने बिना किसी के नाम लिए कांग्रेसी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब से कुछ समय पहले तक अपने को कानून से ऊपर समझने वाले लोग इन दिनों जमानत पर हैं। 

उन्होंने कहा कि एक समय जहां शाम के बाद बाहर निकलने में डर लगता था , अब वहां हाई वे बन रहे हैं, चहलपहल बढ़ रही है । 

इससे पहले योजना की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ किसानों को पेंशन का कार्ड भी सौंपा, इनमें देश के कई राज्यों के किसान शामिल रहे । पीएम मोदी ने कहा -  हमारी सरकार ने कामगारों, व्यापारियों, किसानों को पेंशन की योजना दी, जो देश को बनाता है उनका सम्मान हमारी सरकार कर रही है । आज यहां से नए जलमार्ग की शुरुआत हुई है, जिससे झारखंड सीधे दुनिया से जुड़ पाएगा । 


वहीं मोदी के संबोधन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां अपने संबोधन में आर्टिकल 370, तीन तलाक बिल जैसे फैसलों के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और उन्हें बधाई दी ।  

विदित हो कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये पेंशन के तौर पर किसानों को दिए जाएंगे । इस योजना  की शुरुआत करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन भी किया. बिहार से अलग राज्य बनने के करीब 19 साल बाद झारखंड को आज अपना नया विधानसभा भवन मिला है । 

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने साहेबगंज के मल्टी मॉडल हब का उद्धाटन किया । इसके शुरू होने के बाद जलमार्ग से लोग सस्ती दरों पर माल की ढुलाई कर सकेंगे. ये ढुलाई बांग्लादेश, म्यांमार समेत कुछ दूसरे देशों को भी हो सकेगी । इसी क्रम में पीएम मोदी ने गुरुवार को 462 एकलव्य मॉडल स्कूल की ऑनलाइन आधारशिला रखी । इनमें से 69 स्कूल झारखंड में खोले जाएंगे. एकलव्य मॉडल स्कूल की स्थापना उन प्रखंडों में होगी, जहां अनुसूचित जनजाति की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा हो या उनकी जनसंख्या 20 हजार से अधिक हो । इसकी स्थापना केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेगी ।

 

Todays Beets: