Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका गांधी की तबीयब बिगड़ी , नहीं पहुंची मुरादाबाद सम्मेलन में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका गांधी की तबीयब बिगड़ी , नहीं पहुंची मुरादाबाद सम्मेलन में 

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों यूपी के विभिन्न शहरों में रैलियां - जनसभा कर रही हैं । इस दौरान सोमवार को उन्हें मुरादाबाद में आयोजित एक सम्मेलन में शिरकत करनी थी , लेकिन अब खबर आ रही है कि प्रियंका गांधी की तबीयत खराब हो गई है । उन्हें तेज बुखार है । इसके चलते उन्होंने सम्मेलन में शिरकत नहीं की । पार्टी ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है । 

पार्टी की ओर से कहा गया है कि खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तेज वायरल बुखार होने के चलते प्रियंका गांधी जी आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ हैं । कल हल्का बुखार होने के बावजूद वे बुलंदशहर सम्मेलन में पहुंची थीं । मुरादाबाद में आज पदाधिकारी सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे । प्रियंका ठीक होते ही मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम की घोषणा करेंगी । 

विदित हो कि प्रियंका गांधी दिल्ली से कार के जरिए मुरादाबाद आने वाली थीं , लेकिन तेज बुखार आने के चलते अब वह इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं गई हैं । मुरादाबाद प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा का पैतृक शहर है, इसलिए इसे प्रियंका के ससुराल के तौर पर भी पेश किया जा रहा है । 


हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक 23 नवम्बर को महोबा और 30 नवम्बर को मेरठ में प्रियंका गांधी की सभा की तैयारी की जा रही है । इन सम्मेलनों के जरिए प्रियंका गांधी जहां एक तरफ पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने की कोशिश कर रही है । 

 

Todays Beets: