Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

युवती ने ऑडी Q7 गाड़ी से मारी युवक को टक्कर , 60 फीट दूर एक घर की छत पर जाकर गिरा युवक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
युवती ने ऑडी Q7 गाड़ी से मारी युवक को टक्कर , 60 फीट दूर एक घर की छत पर जाकर गिरा युवक

जयपुर  । राजस्थान के जयपुर से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है । यह खबर इसलिए भी ज्यादा ध्यान खींच रही है क्योंकि इसमें एक ऑडी Q7 जैसी लग्जरी गाड़ी चला रही युवती ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे युवक को अपनी कार से इतनी जोर से टक्कर मारी की , युवक 60 फीट दूर एक घर की छत पर जाकर गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है । घटना के बाद गाड़ी चला रही युवती ने कार को जोर से डिवाइडर पर दे मारा । हादसे के बाद मौके पर सोडाला और दुर्घटना थाना पुलिस पहुंची । दुर्घटना थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए कार सवार दो युवतियों को हिरासत में ले लिया । साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है । 

बता दें कि राजस्थान के जयपुर के सोडाला इलाके में एलिवेटेड रोड पर हुई ।  बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक ऑडी Q7 गाड़ी ने एक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में जा रहे युवक को टक्कर मार दी। कार में दो युवतियां सवार थीं। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि युवक कार की टक्कर लगने से करीब 200 फीट दूर जाकर एक मकान की छत पर गिरा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं कार युवक को टक्कर मारने के बाद एक पोल से जाकर टकराई, जो कि करीब 100 फीट नीचे जाकर सोडाला तिराहे के पास गिरा। 


स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जोर की थी युवक का शरीर करीब 60 फीट दूर जाकर एक लोहे की चादर पर टकराने के बाद पास ही की छत पर जा गिरा । टीन की चादरों पर जोर से टकराने के चलते उसका एक हाथ और एक पैर भी कट गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई । 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , युवक पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए आया था । घटना के वक्त वह अपना परीक्षा सेंटर तलाश रहा था । वहीं सामने आया है कि यह कार एक निजी अस्पताल संचालक की है । कार चला रही दोनों लड़कियों में से किसी के पास भी कार से जुड़े और लाइसेंस संबंधी कोई दस्तावेज नहीं थे । दोनों युवतियां 18 साल से कम उम्र की बताई जा रही है।

Todays Beets: