Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिमला गैंगरेप - हिरासत में मौत के मामले में आईजी जहूर जैदी का होगा दिल्ली में नार्को टेस्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिमला गैंगरेप - हिरासत में मौत के मामले में आईजी जहूर जैदी का होगा दिल्ली में नार्को टेस्ट

नई दिल्ली/ शिमला । शिमला के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप और हत्याकांड को लेकर अब खबर है कि सीबीआई गिरफ्तार आईजी जहूर जैदी का नार्को टेस्ट करवाएगी। यह दिल्ली में होगा। बता दें कि गैंगरेप और मर्डर के इस मामले के एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाने में हत्या कर दी गई थी। इन आरोपों के चलते सीबीआई ने पुलिस की पूर्व एसआईटी के प्रमुख आईजी जहूर जैदी, डीएसपी समेत आठ अफसरों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। अब इन सभी को लेकर दिल्ली लाया गया है, जहां इनका नार्कों टेस्ट करवाया जाएगा। इससे पहले सीबीआई ने इन सभी को मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया था जहां से इन्हें सात दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है। 

पौड़ी गढ़वाल के हैं दो आरोपी

बता दें कि 4 जुलाई को शिमला के कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से घर आते समय लापता हो गई थी। बाद में 6 जुलाई को उसका शव कोटखाई के जंगल में नग्न अवस्था में मिला था।। जांच में सामने आया था कि इन युवती की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामवे में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए युवकों में पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार निवासी नेपाल, दीपक, सुभाष बिष्ट, लोकजन, राजेंद्र सिंह, सूरज सिंह थे। 


सूरज की हत्या में सीबीआई ने इन्हें गिरफ्तार किया

इस कांड में गिरफ्तार किए गए सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि राजू की सूरज से बहस हुई और उसके बाद राजू ने उसकी हत्या कर दी। सीबीआई ने इन दोनों मामलों में केस दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने आईजी जैदी के अलावा डीएसपी मनोज कुमार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।  इसके अलावा, कोटखाई थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद, हैड कॉन्सटेबल मोहन लाल, कॉन्सटेबल रंजीत, हैड कॉन्सटेबल रफीक अली और हैड कॉन्सटेबल सूरत सिंह को गिरफ्तार किया है।

Todays Beets: