Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा लापता , मंत्री बोले - मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा लापता , मंत्री बोले - मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा

लखनऊ । पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने वाली यूपी के शाहजहांपुर के SS Law College की छात्रा लापता हो गई है । युवती पिछले तीन दिनों से लापता है और परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस इस संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं कर रही है । वहीं इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में है । पीड़िता को न्याय मिलेगा । एसएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं । हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा । वहीं लापता छात्रा की मांग का कहना है कि अंतिम बार वो रक्षाबंधन पर घर आई थी , मैंने उससे पूछा था कि उसका फोन क्यों बंद रहता है । इसपर उसने कहा था कि अगर मेरा फोन लंबे समय के लिए स्विच ऑफ रहे तो समझ लेना कि मैं मुश्किल में हूं । मेरा फोन तभी बंद रहता है जब वो मेरे हाथ में नहीं होता । उसे कॉलेज की तरफ से नैनीताल भेजा गया था लेकिन अब उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उधर स्वामी चिन्मयानंद ने मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है ।

बता दें कि एसएस कॉलेज की एलएलएम की एक छात्रा ने गत शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (video ) जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से न्याय की गुहार लगाई थी । इस वीडियो ( viral video ) में पीड़िता ने स्वामी पर गंभीर आरोप लगाया था  । वीडियो में उसने कहा, 'संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है । वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है । मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य (सबूत) हैं । उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है । 


अब इस छात्रा का वीडियो जहां सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है , वहीं उसके लापता होने पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । ऐसे में छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए लड़कियों से शारीरिक शोषण, रेप और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन आरोप लगाए हैं ।  लड़की के पिता ने कहा कि हम कई दिन से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है । 

वहीं इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में ब्लैकमेल किए जाने की बात कही है । उन्होंने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है । उनका आरोप है कि उन्हें रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है । इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है । हालांकि लड़की के लापता होने पर पुलिस का कहना है कि वह उसे खोज रहे हैं।  

Todays Beets: