Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीजेपी विधायकों को योगी का फरमान, थानों में दबंगई न करें, सरकारी आवास में सादगी से रहें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बीजेपी विधायकों को योगी का फरमान, थानों में दबंगई न करें, सरकारी आवास में सादगी से रहें

बीजेपी विधायकों को योगी का फरमान, थानों में दबंगई न करें, सरकारी आवास में सादगी से रहें

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों की दबंगई को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैैं। सीएम ने साफ कहा है कि कोई भी विधायक किसी भी तरह की दबंगई न करे। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम ने इसके साथ ही विधायकों से यह भी कहा है कि वह आवास को लेकर किसी तरह का दबाव न बनाएं। बीजेपी विधायकों को सोशल मीडिया से भी सतर्क रहने को कहा गया है।

विधायक के बेटे की थाने में दबंगई


सीएम ने पुलिस थानों में दबंगई दिखाने पर सख्त कदम तब उठाया है जब इटावा के भरथना से बीजेपी की विधायक सावित्री कठेरिया के बेटे की थाने में रौब गांठने व पुलिस वालों को धमकाने की खबरें आईं। भरथना से बीजेपी विधायक का बेटा धर्मेंद्र कठेरिया वहां के पुलिस थाने पहुंचा और साफ-सफाई को लेकर स्टॉफ को हडक़ाया। जब पुलिस वालों ने पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो विधायक के बेटे ने जवाब दिया कि योगी जी ने उससे ऐसा करने को कहा है। यह खबर मीडिया में आई और फिर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। माना जा रहा है कि सीएम योगी ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए ही आज अपने विधायकों को यह ताकीद की। इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर इलाके में भी विधायक पुत्र की दबंगई का मामला सामने आया था।सरकारी आवास में सादगी से रहेंसीएम ने सरकारी आवास को लेकर भी सख्त हिदायतें जारी की हैैं। योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों से कहा है कि जो आवास सरकार से मिला है, उसी में रहें। किसी प्रकार की दबंगई न करें। सरकारी आवास में सादगी से एक कार्यकर्ता की तरह रहें। इसे ज्यादा सजाने संवारने पर धन खर्च न करें।

सोशल मीडिया पर कमेंट न करें अधिकारीसीएम ने सरकारी अधिकारियों के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी की हैैं। उनसे ऑफिशियल मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स नहीं करने की खास हिदायत दी है।

 

Todays Beets: