Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी अभी : यूपी पुलिस ने राहुल - प्रियंका गांधी को मेरठ जाने से रोका , दिल्ली मेरठ हाइवे पर लगा जाम

अंग्वाल संवाददाता
अभी अभी : यूपी पुलिस ने राहुल - प्रियंका गांधी को मेरठ जाने से रोका , दिल्ली मेरठ हाइवे पर लगा जाम

मेरठ । नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर मचे हो हल्ले के बीच जहां विरोध प्रदर्शन और हिंसा का दौर जारी है, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी प्रशासन ने मेरठ जाने से रोक दिया है । पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उनके मेरठ जाने पर रोक लगाई है । हालांकि मीडिया को उनके मेरठ रवाना होने की सूचना मिल गई थी , लेकिन मेरठ सीमा पर प्रवेश करने से पहले ही उन्हें हाईवे पर रोक दिया गया । इसके चलते हाईवे पर कुछ देर हंगामा हुआ , जिसके चलते दिल्ली मेरठ हाईवे पर जाम भी लग गया । हालांकि बात में मेरठ कांग्रेस की ओर से बयान आया कि राहुल गांधी ने दोबारा आकर पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही है । वहीं मेरठ में जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़ित परिजनों से मिलना था , वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पीड़ित परिजनों से फोन पर बात की।

बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में गत 19 दिसंबर को मेरठ में विरोध प्रदर्शन हुआ था , जिसमें पुलिस की कार्रवाई और हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी । इन लोगों के परिजनों से मिलने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मेरठ के लिए निकले थे , लेकिन मेरठ सीमा में प्रवेश से पहले यूपी पुलिस ने उन्हें शहर में घुसने से रोक दिया । 

पुलिस के एक आला अफसर ने उन्हें प्रशासन का लेटर दिखाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका के चलते उन्हें शहर में घुसने नहीं दिया जा सकता । प्रशासन की ओर से कहा गया कि अगर राहुल प्रियंका पीड़ित परिजनों से मिलते तो वहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते । इसके चलते वहां कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था खराब हो सकती थी , जिसके चलते उन्हें मेरठ जाने से रोका गया । 


वहीं हाईवे पर अपनी कार में बैठे राहुल प्रियंका ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने आए थे लेकिन हमें अब रोक दिया गया है । राहुल गांधी ने कहा कि वह जल्द ही दोबारा पीड़ित परिजनों से मिलने आएंगे । 

वहीं यूपी प्रशासन की इस कार्यवाही पर राजनीति शुरू हो गई है । योगी सरकार उन्हें मेरठ में दाखिल नहीं करने देना चाहती , पुलिस को आशंका है कि उनके आने से पीड़ित परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में लोग एकत्र होंगे जिससे कानून व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी होगी । साथ ही कांग्रेस के पक्ष में एक माहौल बनेगा । यूपी की योगी सरकार ऐसा नहीं चाहती । 

 

Todays Beets: