Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सड़क किनारे शराब पीने वाले कर लें तौबा, पुलिस ने चलाया है विशेष अभियान, कई जिलों में आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा

अंग्वाल संवाददाता
सड़क किनारे शराब पीने वाले कर लें तौबा, पुलिस ने चलाया है विशेष अभियान, कई जिलों में आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा

लखनऊ/मेरठ/वाराणसी । उत्तराखंड की योगी आदित्नाथ सरकार अपने पूरे एक्शन में आ गई है। अपने चुनावी वायदों के अनुसार, पहले बूचड़खानों पर कड़ी कार्रवाई , उसके बाद एंटी रोमियो स्क्वार्ड और अब खुले में शराब पीने वालों पर शिकंजा कसने की कवायद। राज्य में योगी सरकार के गठन के बाद सजग हुई पुलिस ने पिछले 24 घंटे में सूबे के कई जिलों से खुले में शराब पीने वाले लोगों को हिरासत में लिया । इनमें से कुछ लोगों को हिदायद देकर छोड़ दिया गया तो कई के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

ये भी पढ़ें- दबंगई व छेड़छाड़ से पीड़ित परिवार ने योगी को किया ट्वीट, डीजीपी से लेकर एसपी सिटी तक एक्शन में,

मेरठ-मुजफ्फरनगर में छापेमारी

राज्य में नई सरकार के गठन के बाद सक्रिय नजर आई पुलिस ने मेरठ और मुजफ्फरनगर में बुधवार रात कई इलाकों में जाकर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने शराब की दुकानों के बाद खुले में शराब पी रहे लोगों को रंगे हाथों दबोचा। इतना ही नहीं कुछ ढाबों और दुकानों पर भी छापेमारी की गई, जिनपर आरोप लगे कि वो अपने यहां बैठाकर लोगों को शराब पिलाते हैं। इस दौरान कई जगह अनियमितता सामने आई। पुलिस के आला अधिकारियों ने जहां कई लोगों को हिदायत देने के बाद छोड़ दिया, वहीं कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें -पढ़ाई के लिए लोन नहीं मिल रहा था, युवती ने पीएम को किया ट्वीट, मोदी ने दिला दिया लोन

साहब, घरवाली घर से निकाल देगी 

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर कुछ लोग आगे से खुले में शराब न पीने की कसम खाते दिखे तो कुछ लोगों ने पुलिस वालों के पैर पकड़ लिए। मुजफ्फरनगर में तो एक जगह एक व्यक्ति पुलिसवालों से कहता नजर आया कि साहब आगे से खुले में नहीं पियूंगा, अगर बात बीबी तक चली गई तो वह घर से निकाल देगी। वहीं कुछ लोग नशे में इस तरह धुत्त नजर आए कि उन्हें पुलिस की इस कार्रवाई की कुछ सुध ही नहीं थी। पुलिस ऐसे कुछ लोगों को अपने साथ थाने भी ले गई। 

ये भी पढ़ें -यूपी के बीजेपी सांसदों को चाय के साथ मोदी की सलाह-पुलिस को काम करने दें, ट्रांसफर-पोस्टिंग से...

नौजवानों की तादात ज्यादा

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सामने आया कि खुले में शराब पीने वालों में नौजवान ज्यादा थे। जो अपने घर परिवार से छिपकर खुले में शराब पी रहे थे। इनमें से कई पुलिस के सामने आगे से ऐसी गलती नहीं होने की माफी मांगते दिखे। इन नौजवानों का कहना था कि घर वालों को पता चला तो जमकर मार पड़ेगी। इससे इतर बाजार में खुले में शराब पीने वालों में कुछ व्यापारी भी नजर आए। इन व्यापारियों का कहना था कि घर जाने से पहले थोड़ा हल्का होना चाहते थे। जब पुलिस ने इन लोगों को जीप में बैठाया तो अपना मुंह छिपाते नजर आए। 


ये भी पढ़ें -यूपी में कानून का राज लागू होगा, पुलिस भी जनता के साथ दोस्त जैसा रवैया अपनाए - योगी आदित्यनाथ

सरकार का सख्त संदेश

बता दें कि योगी सरकार ने असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को हर तरह से कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं। इसमें जहां सड़क पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले युवा हों या दबंगई करने वाले कुछ असमाजिक तत्व। मेरठ, मुजफ्फरनगर , वाराणसी, आगरा, बरेली समेत कई जिलों में पुलिस की कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने भी संकेत दे दिए हैं कि अब असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार का राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाएगा। लखनऊ के हजरतगंज थाने में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम होगा। इसके लिए जो भी कड़ी कार्रवाई करनी होगी की जाएगी। 

ये भी पढ़ें -पिछड़ी जातियों के लिए बना नया आयोग, जोड़ी जा सकेंगी नई ओबीसी जातियां

विभाग ऐसे पुलिसवालों पर भी नजर रखे

इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाले ही खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। अब विभाग को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों पर भी अंकुश लगाएं।

Todays Beets: