Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विकास दुबे का घर गिराया गया , मां बोली - पुलिस उसे पकड़े तो गोली मार दे , बहुत गलत काम किया है उसने

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विकास दुबे का घर गिराया गया , मां बोली - पुलिस उसे पकड़े तो गोली मार दे , बहुत गलत काम किया है उसने

कानपुर । हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर यूपी पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । हत्या के मामले में गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने और एक डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने के बाद कानपुर प्रशासन ने उसके बिठुर स्थित घर को गिरा दिया है । वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर विकास दुबे की मां सरला देवी ने अपने बेटे को सरेंडर करने की सलाह दी है । उन्होंने कहा कि मैं तो कहती हूं कि अगर पुलिस उसे पकड़ लेती है तो उसे मार भी दे क्योंकि उसने बहुत गलत काम किया है। 

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के लिए इस समय यूपी पुलिस और एसटीएफ की करीब 20 टीमें यूपी के कई जिलों में लगातार दबिश दे रही हैं । इतना रही नहीं कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार कुख्यात अपराधी विकास दुबे की जानकारी देने पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है ।


वहीं हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां सरला देवी ने अपने बेटे को सलाह दी कि वो सरेंडर कर दे वरना पुलिस उसे मार देगी । उन्होंने कहा, विकास के खिलाफ दर्जनों संगीन मामले चल रहे हैं । हत्या और हत्या की कोशिश के कई केस भी इसमें शामिल हैं ।जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में आया है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने विकास को पुलिस के आने की जानकारी पहले दी थी । शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है । तीनों की कॉल डिटेल के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

विदित हो कि कानपुर में शुक्रवार सुबह हिस्ट्रीशीटर विकास को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि कई घायल हुए हैं । पुलिस की टीम सुबह हत्या के प्रयास के केस में शातिर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी ।

Todays Beets: