Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प. बंगाल में 70 लाख घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में , हम आएंगे तो सबके नाम काटेंगे – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प. बंगाल में 70 लाख घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में , हम आएंगे तो सबके नाम काटेंगे – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनके राज्य में करीब 70 लाख घुसपैठिए हैं, जिन्हें ममता सरकार ने वोटर लिस्ट में शामिल किया है । आने वाले विधानसभा चुनावों में इन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटवाकर ही चुनाव करवाए जाएंगे। पश्चिम बंगाल के साथ ही पूरे देश में करीब 2 करोड़ से ज्यादा घुसपैठिए हैं। अकेले पश्चिम बंगा में 1 करोड़ घुसपैठिए हैं, जिनमें से 70 लाख के पास वोटर कार्ड भी है । ममता सरकार इनके खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं करती क्योंकि इनमें से 50 लाख घुसपैठिए ममता की तृणमूल कांग्रेस को वोट देते हैं । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह बातें अपने उत्तर बंगाल के दौरे पर कही।

दिलीप घोष ने इस दौरान कहा, गत लोकसभा चुनावों में भाजपा को 2 करोड़ 30 लाख वोट मिले थे, लेकिन आनेवाले चुनावों में यह आंकड़ा तीन करोड़ हो जाएगा । पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा 200 से ज्यादा सीटों पर जीत का लक्ष्य बनाए हुए है।


इन दावों से पहले दिलीप घोष ने सीएए के समर्थन में एक पदयात्र निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को सीएए से जुड़ी अफवाहों से दूर रहने और सच्चाई को जानने का अनुसार किया।  उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि आने वाले समय में इन नेताओं के पास कोई काम नहीं रह जाएगा । ये नेता अपने घरों की छत पर बैठकर भाजपा नेताओं पर फूल बरसाने का काम करेंगे।

Todays Beets: