Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में सीएम योगी की हुंकार - वो जाति की बातें करते हैं और हम सिर्फ विकास की

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में सीएम योगी की हुंकार - वो जाति की बातें करते हैं और हम सिर्फ विकास की

कैमूर । बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को अब मैदान में उतार दिया है । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अब बिहार में चुनाव प्रचार के रण में उतर गए हैं । कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गए योगी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम भले ही देश में विकास की बात करते रहें, लेकिन विपक्षी आज भी जाति की बात करते हैं । रामगढ़ सीट से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए योगी ने कहा कि केंद्र में भाजपा और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार के चलते बिहार लगातार विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए । पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम योजनाएं चलाई गईं । बिहार में डबल इंजन की सरकार का लाभ लोगों को दिखा है । 

बता दें विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार में सियासी बयानबाजी और रणनीतियां चरम पर पहुंच गई हैं । इस सबके बीच भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों में शुमार योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है । योगी ने मंगलवार को बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ सीट में जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । पहले चरण के लिए सीएम योगी तीन दिन में 18 रैलियां करेंगे ।  

रैली में जिले की जनता को संबोधित करते हुए योगी बोले - मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हैं । बिहार और यूपी का संबंध है । त्रेता युग में रामगढ़ को महर्षि विश्वमित्र ने अपनी तपस्थली के लिए चुना था । इस दौरान विपक्षी के नेताओं पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम लोग विकास की बात करते हैं वो जाति की बात करते हैं । हम देश की बात करते हैं वो परिवार की बात करते हैं । हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो वो लोग कहते हैं कि देश के संसाधनों पर एक विशेष समुदाय का अधिकार है।


योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को मकान देते हुए किसी की जाति या धर्म नहीं देखा, बिजली कनेक्शन दिए, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया, रसोई गैस के फ्री कनेक्शन दिए गए । योगी ने कहा कि पहले बिहार की ऐसी हालत कर दी गई थी कि यहां का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छुपाता था । 

 

Todays Beets: