Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सूर्यमित्र से होगा यूपी के युवाओं के जीवन में उजाला, योगी सरकार लेकर आ रही है 25,000 सरकारी नौकरियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सूर्यमित्र से होगा यूपी के युवाओं के जीवन में उजाला, योगी सरकार लेकर आ रही है 25,000 सरकारी नौकरियां

लखनऊः सोलर पॉवर का इस्तेमाल अब यूपी की योगी सरकार युवाओं को नौकरी देने में भी करने जा रही है। सूबे के करीब 25,000 युवकों की जिंदगी को रोशन करने के लिए योगी सरकार सूर्यमित्र योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन नौकरियों के लिए वैकेंसी मई के पहले हफ्ते तक निकाली जाएंगी।

क्या है सूर्यमित्र, सीएम ने ही रखा है नाम

सूर्यमित्र नाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही सुझाया है। दरअसल सूर्यमित्र नाम सोलर एनर्जी का कामकाज संभालने वाले विभाग से जुड़ा हुआ नाम है। यूपीनेडा यानी उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के पास प्रदेश में सोलर पॉवर के इस्तेमाल को बेहतर करना और बढ़ावा देना है। ग्लोबल वार्मिंग और महंगी होती बिजली को देखते हुए पूरे देश में सोलर पॉवर के इस्तेमाल का चलन बढ़ रहा है। यूपी भी इससे अछूता नहीं है। इसी यूपीनेडा में योगी सरकार ने 25,000 नौकरियां युवाओं का मन बनाया है। माना जा रहा है कि इसका नोटिफिकेशन मई के पहले हफ्ते में आ जाएगा। 

शुरुआत में 10,000 वैकेंसी होंगी


खबर के मुताबिक, सरकार की योजना शुरुआत में 10,000 नौकरियों के लिए वैकेंसी निकालने की है। वैकेंसी के जरिए ग्रुप बी, सी और मार्केटिंग टीम से रिलेटेड कैंडिडेट का रिक्रूटमेंट होगा। यूपीनेडा का काम सोलर एनर्जी, बायो एनर्जी, विंड पावर, माइक्रो हाइड्रो पावर और एनर्जी कन्जर्वेशन के काम को बढ़ाना है। 

मई में ही पूरा हो जाएगा पहला चरण

सूर्यमित्र के तहत नौकरियों की प्रक्रिया एक माह में पूरी कर ली जाएगी। मई के पहले हफ्ते में 10 हजार वैकेंसी आएंगी। मई के ही तीसरे हफ्ते तक आवेदनों की जांच की जाएगी और फिर आखिरी हफ्ते में परीक्षा कराने की योजना है। फाइनली सेलेक्डेट कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ पोस्टिंग पर भेज दिया जाएगा।

Todays Beets: