Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पहला बजट, हो सकती हैं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पहला बजट, हो सकती हैं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी। उत्तर प्रदेश को विधानसभा सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है और यह 28 जुलाई तक चलेगा। सत्र के पहले दिन ही योगी सरकार अपना पहला वार्षिक बजट पेश करेगी। इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषाएं होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बार का वार्षिक बजट 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा। यह अब तक का उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट होगा। बजट को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा के दोनों सदनों में पेश करेंगे।  उम्मीद है कि पहले बजट में सरकार का पूरा फोकस कर्ज माफी शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क पर होगा।

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की ओर से मंजूर कार्यक्रम के मुताबिक 11 से 28 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। वहीं विपक्ष ने इस सत्र में किसानों की कर्ज माफी, प्रदेश में कानून व्यवस्था, किसानों की आत्महत्या जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। कुल मिलाकर इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है।

विपक्ष घेरने की तैयारी में

बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से चढ़ने के मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाएगी। इसके अलावा गरीबों तथा किसानों के सामने खड़ी गंभीर समस्याओं को भी उठाया जाएगा। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय प्रताप लल्लू ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश में कर्ज के बोझ तले दबे किसानों द्वारा आत्महत्या की हाल की घटनाओं को खासतौर पर सदन में उठाएगी। वहीं बसपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पार्टी बजट सत्र के दौरान कानून—व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी।

ये होंगे बजट के मुख्य आकर्षक


— प्रदेश के 87 लाख किसानों के लिए 36 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफी के लिए रखे जाएंगे।

— 34 हजार करोड़ रुपये का आवंटन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

— करीब दर्जनभर नई योजनाएं नए नाम के साथ शुरू की जा सकती हैं। कुछ योजनाओं को सरकार बंद भी कर सकती है।

—  5 रुपए में भरपेट खाने की अन्नपूर्णा योजना शुरू करने की घोषणा हो सकती है।

— उत्तर प्रदेश में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी कई सरकारी योजनाओं को शुरू किया गया है। इनके लिए राशि की घोषणा की जा सकती है। 

Todays Beets: