Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी की राह पर योगी, अफसरों को देना होगा 100 दिन का प्लान और हर हफ्ते पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी की राह पर योगी, अफसरों को देना होगा 100 दिन का प्लान और हर हफ्ते पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन

लखनऊः सबका साथ, सबका विकास के वादे के साथ यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के एजेंडे पर प्रदेश का विकास ही सर्वोपरि है। सीएम योगी ने भी इसके लिए पीएम मोदी की राह पकड़ ली है। यूपी में भी अधिकारियों की मुस्तैदी, बायोमीट्रिक प्रजेंस, पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, फ्यूचर प्लान यानी वैसी तेजतर्रार कार्यशैली जो नरेंद्र मोदी ने बतौर पीएम दिल्ली में अपना रखी है। माना जा रहा है कि अधिकारियों को भी इस बात का अहसास हो चला है कि अब काम के तरीके बदल रहे हैं। पूरा अमला तेजी से काम पर लगा है।

ये भी पढ़ें-यूपी में आज से मीटबंदी, योगी सरकार के फैसले के खिलाफ मीट कारोबारियों की हड़ताल

अधिकारियों के तौर-तरीके बदलने पर जोर

बिजली की बेहतर स्थिति, कानून का राज और बेहतर सुविधाओं पर नए सीएम का खास फोकस है। इसके लिए अधिकारियों को काम करने के नए तौर-तरीके भी बताए जा रहे हैं। सीएम का मानना है कि सरकार के सौ दिन पूरे होने पर जनता को एक नया उत्तर प्रदेश दिखाई देने लगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह सौ दिन का प्रॉयरिटी प्लान तैयार करें, जिसमें प्रदेश के जल्द विकास का खाका हो। यही नहीं, हर विभाग की तरफ से हर हफ्ते सीएम के सामने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया जाए, जिसमें प्लान, उसका एक्शन और समीक्षा हो।

ये भी पढ़ें-गुरदासपुर में फिर मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, बीएसएफ ने जवानों ने बार्डर पर की कार्रवाई

बिजली, सड़क और कानून-व्यवस्था पर फोकस

चीफ मिनिस्टर की प्राथमिकता में 3 काम प्रमुख रूप से हैं, जोकि 100 दिन के एक्शन में प्लान में शामिल बताए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढे भरना, चार अहम धार्मिक स्थलों वाराणसी, अयोध्या, मथुरा और गोरखपुर में 25 जून तक चौबीस घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करना और त्वरित प्रभाव से प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज सुनिश्चित करना है।


ये भी पढ़ें-अनंतनाग में मंत्री के घर आतंकियों का हमला, सुरक्षाकर्मियों से हथियार लूटने की खबर

रिटायर्ड अधिकारियों पर गिर रही गाज

योगी सरकार एक्सटेंशन पर चले रहे तमाम रिटायर्ड अधिकारियों को भी रुखसत कर रही है। यह ऐसे अधिकारी हैं, जो पुरानी सरकार से नजदीकी के चलते रिटायर होने के बाद भी बरसों से सत्ता के गलियारों में डटे हुए हैं। अब तक रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन पर चल रहे पांच दर्जन अधिकारियों को बाहर का दरवाजा दिखाया जा चुका है। एक अखबार की खबर के मुताबिक यूपी के चीफ सेक्रेटरी राहुल ने बताया कि अलग-अलग विभागों में करीब 60 सीनियर अधिकारियों का एक्सटेंशन बीते शनिवार को रद्द कर दिया गया। एक्सटेंशन पर 78 अधिकारी थे। सरकार ने तकनीकी मामलों से जुड़े सिर्फ 18 अधिकारियों को ही सेवा में रखने का फैसला किया है। एक्सटेंशन पर चल रहे सभी अधिकारियों की सूचना जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- योगी को ट्वीट में गुंडा कहने पर फंस गए फराह खान के पति शिरीष, हो सकती है गिरफ्तारी

पुरानी सरकार की कुछ योजनाओं की जांच भी

योगी सरकार ने पुरानी सरकार के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की जांच कराने का भी विचार बना रही है। इसमें प्रमुख रूप से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे है, जिसके निर्माण में मानकों से कहीं ज्यादा रकम खर्च किए जाने का आरोप है।

Todays Beets: