Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदेश के गरीबों तक भी दवाई की पहुंच होगी मुमकिन, खोले जाएंगे 350 जन औषधि केन्द्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदेश के गरीबों तक भी दवाई की पहुंच होगी मुमकिन, खोले जाएंगे 350 जन औषधि केन्द्र

देहरादून। प्रदेश के दूर दराज इलाकों के लोगों को भी अब सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। केन्द्र सरकार की पहल के बाद अब राज्य में करीब 350 जेनरिक स्टोर खोले जाएंगे। फिलहाल राज्य में जेनरिक दवाओं के सिर्फ 23 स्टोर हैं। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बड़ी आबादी ऐसे लोगों की है जो कम आमदनी होने की वजह से इलजा का खर्च नहीं उठा पाते हैं। इस तरह के स्टोर खुलने से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो महंगी दवाओं का बोझ नहीं उठा पाते हैं।

निजी क्षेत्र भी देंगे योगदान

गौरतलब है कि जेनरिक दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने जन औषधि केन्द्र खोले जाने की पहल की है। इसके लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि नए जन औषधि केंद्रों में से 100 प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किए जाएंगे। जबकि शेष 250 निजी क्षेत्र के होंगे, जिसके लिए विशेष प्रोत्साहन और भत्ते भी दिए जाएंगे। जेनरिक दवाआंे की पहुंच बनाने के लिए हर तहसील में इसके स्टोर खोले जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - ‘चीनी उद्योग’ करेंगे राज्य के औद्योगिक विकास को तेज, बनाया जाएगा अलग से कलस्टर


तहसील स्तर पर भी खुलेंगे जन औषधि केन्द्र

आपको बात दें कि भारत में दवाओं की वार्षिक खपत लगभग एक लाख करोड़ है, जबकि उत्पादन दोगुना है। जन औषधि केन्द्रों के जरिए सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाइयां जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी। जेनेरिक केंद्रों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उत्तराखंड के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि वर्तमान में पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कोई जेनेरिक दवा केंद्र नहीं है। पहाड़ी लोगों के दवा पर होने वाला खर्च कम करने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। सभी स्टोर इंटरकनेक्टेड होंगे और स्टॉक की उपलब्धता केंद्र स्तर पर दर्ज की जाएगी ताकि दवाई के बिल में न तो कोई गड़बड़ी हो और न ही दवाओं की कोई कमी हो।  कार्यशाला में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चैहान, आइएमए दून शाखा की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Todays Beets: