Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दून अस्पातल में मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त मिलेंगी, औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले डाॅक्टरों को करनी पड़ेगी अतिरिक्त ड्यूटी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दून अस्पातल में मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त मिलेंगी, औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले डाॅक्टरों को करनी पड़ेगी अतिरिक्त ड्यूटी

देहरादून। प्रदेश में बीमार लोगों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। जी हां, दून में मरीजों के लिए जरूरी सभी दवाएं अस्पताल से मुफ्त में मिलेगी। उन्हें बहार से दवाइयां नहीं खरीदनी पड़ेगी। अब तक सिर्फ 43 तरह की दवाएं ही अस्पतालों में उपलब्ध होती थी। अब दून के अस्पताल में 733 दवाओं का स्टाक उपलब्ध रहेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में दून अस्पताल को गाइडलाइन भेज दी हैं। यहां आपको बता दें कि जो कंपनियां दून अस्पताल को दवाइयां मुहैया कराती हैं वे शर्तों के मुताबिक अस्पताल को दवाएं नहीं दे रहीं हैं। वहीं एक अन्य फैसले में यह कहा गया है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सा स्टाफ को ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ेगी। 

कंपनियां शर्तों के मुताबिक नहीं दे रहीं दवाएं

गौरतलब है कि दून अस्पताल को अभी तक आईडीपीएल समेत सात पब्लिक सेक्टर यूनिट कंपनियों से दवा की आपूर्ति होती रही है। कंपनियों के साथ हुए शर्तों के तहत 103 तरह की दवाएं दून अस्पताल के स्टॉक में होनी चाहिए थी लेकिन कंपनी केवल 43 दवा ही उपलब्ध कराती है। हालांकि इसके पीछे कंपनी पहले दी गई दवाओं का भुगतान न होना बताती है।

मुफ्त में मिलेगी दवाएं

यहां गौर करने वाली बात यह है कि अस्पताल में दवा मुहैया न होने की वजह से मरीजों को दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती थी। केन्द्र की तरफ से की गई पहल से उन मरीजों को फायदा होगा जो महंगी दवा का खर्च नहीं उठा पाते हैं। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमसीआई के जरिए सभी दवाओं की सूची मांगी है। अब अस्पताल में 733 तरह की दवाएं उपलब्ध होंगी और मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी।  

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में ऊर्जा क्षेत्र की लंबित योजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार, केन्द्र की तरफ से मिलेंगे 819 कर...

मरीजों का रखा जाएगा रिकाॅर्ड 


अस्पताल में आने वाले मरीजों का रिकाॅर्ड भी रखा जाएगा। मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के निर्देश के बाद ओपीडी में तीन पर्चियों की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसमें से एक मरीज के पास, एक डाॅक्टर के पास और एक अस्पताल के रिकॉर्ड में रखा जाएगा। ऐसा होने से उन डाॅक्टरों पर लगाम लगाई ज सकेगी जो दवा कंपनियों कमीशन के चक्कर में बाहर की दवाएं लिख देते हैं। 

डाॅक्टर नहीं होंगे सस्पेंड

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब जूनियर डाॅक्टर और अपनी सेवा ठीक तरीके से नहीं देने वाली नर्स को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। पहले तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें कुछ दिनों तक 4 घंटे की अतिरिक्त ड्यूटी करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करने पर उनके निलंबन के बारे में विचार किया जाएगा। 

 

 

Todays Beets: